Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS Transfer: कौन हैं आईएएस अवनीश कुमार जिन्हें सौंपी गई बदायूं जिले की जिम्मेदारी ? निधि श्रीवास्तव का हुआ तबादला

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 10:09 AM (IST)

    बदायूं में प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। यहां की डीएम निधि श्रीवास्तव का तबादला कर दिया गया है। अवनीश कुमार नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। वहीं निधि श्रीवास्तव को उच्च शिक्षा विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। अवनीश कुमार 2014 बैच के आईएएस हैं और वर्तमान में इटावा के जिलाधिकारी हैं। वह बुधवार शाम को बदायूं ज्वाइन कर सकते हैं।

    Hero Image
    IAS Transfer: बदायूं के नए डीएम हैं अवनीश कुमार राय आईएएस।

    जागरण संवाददाता, बदायूं। IAS Transfer In UP: शासन स्तर से मंगलवार शाम जिन 16 आईएएस के तबादले किए गए, उनमें बदायूं जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव का नाम भी शामिल हैं। उन्हें बदायूं से हटाकर उच्च शिक्षा विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अब बदायूं के नए जिलाधिकारी 2014 बैच के आईएएस अवनीश कुमार होंगे। वह जून 2022 से इटावा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। निधि श्रीवास्तव जुलाई 2024 में जिले में आई थीं। उनका यहां नौ माह का कार्यकाल यादगार और सराहनीय रहा।

    मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले अवनीश कुमार राय 2014 के आईएएस हैं। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद वह सिविल सेवा में आए थे। वह झांसी में नगर आयुक्त के अलावा श्रावस्ती में सीडीओ के अलावा अयोध्या और हापुड़ में एसडीएम भी रह चुके हैं। वर्ष 2022 से वह इटावा जिलाधिकारी के पद पर तैनात हैं। अब उन्हें बदायूं जिलाधिकारी बनाया गया है। वह यहां बुधवार शाम को यहां ज्वाइन कर सकते हैं।

    निधि श्रीवास्तव

    नौ माह के कार्यकाल में काफी काम किए, एक जनप्रतिनिधि से तालमेल ठीक नहीं बैठा

    बता दें कि बदायूं में अब जिलाधिकारी रहीं निधि श्रीवास्तव ने यहां नौ माह के कार्यकाल में कई अच्छे कार्य किए। जिसमें कलेक्ट्रेक्ट के पार्कों का जिर्णोद्धार और अन्नदा रसोई की शुरुआत मुख्य है। इसके अलावा इन नौ माह के दौरान सीएम डैसबोर्ड व जनसुनवाई में भी जिले का प्रदर्शन ठीक रहा। इस दौरान पीएम अवार्ड योजना के लिए चल रही प्रक्रिया में भी उन्हें चुना गया। इस दौरान चर्चा रही कि जिले के एक जनप्रतिनिधि से उनका तालमेल ठीक नहीं बैठा।

    ये भी पढ़ेंः IPS Transfer: आगरा के नए पुलिस कमिश्नर बने IPS दीपक कुमार, 15 महीने में जे रविन्दर गौड ने किए पुलिसिंग में नए प्रयोग

    ये भी पढ़ेंः UP Police Transfer: एसपी अमित कुमार आंनद के एक्शन से मची खलबली, दो इंचार्ज हटाए; कई थानों में बड़ा बदलाव