Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Transfer: एसपी अमित कुमार आंनद के एक्शन से मची खलबली, दो इंचार्ज हटाए; कई थानों में बड़ा बदलाव

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 09:20 AM (IST)

    Amroha News पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने मंगलवार रात थाना और चौकी प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया है। अपराध नियंत्रण में विफल रहने पर हसनपुर और गजरौला के प्रभारी निरीक्षकों को हटा दिया गया है। हसनपुर में अंबेडकर प्रतिमा को लेकर विवाद और गजरौला में हुई हत्या के मामले में पुलिस की नाकामी सामने आई थी। अब एसपी ने कई अहम बदलाव किए हैं।

    Hero Image
    Amroha News: एसपी अमरोहा हैं अमित कुमार आनंद। फोटो साभार एक्स हैंडल।

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। Amroha News: पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आंनद ने मंगलवार रात थाना व चौकी प्रभारी के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। अपराध नियंत्रण में विफल रहने पर हसनपुर व गजरौला के प्रभारी निरीक्षक को हटा दिया गया है। जबकि नगर कोतवाली की कोट चौकी प्रभारी कोमल तोमर को रजबपुर थाने का प्रभारी बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल हसनपुर व गजरौला में लगातार बढ़ रहा अपराध व उस पर नियंत्रण न करने में विफल रहे प्रभारी निरीक्षक विफल रहे थे। बार−बार चेतावनी के भी कार्यशैली में सुधार नहीं हो रहा था।

    आंबेडकर प्रतिमा को लेकर हुआ था विवाद

    हसनपुर में आंबेडकर प्रतिमा को लेकर कई बार विवाद हो चुका था। वहीं गजरौला में हुई हत्या के मामले में भी थाना पुलिस की नाकामी साबित हुई थीं। अब मंगलवार रात को एसपी ने हसनपुर कोतवाल रविंद्र प्रताप को हटा कर डायल 112 प्रभारी वरुण कुमार को हसनपुर का नया कोतवाल बनाया है। अब रविंद्र प्रताप प्रभारी डायल 112 होंगे।

    एसपी अमित कुमार आनंद।

    समन सेल का प्रभारी बनाया

    एसपी ने एसएसआई कुमरेश त्यागी को भी हटा कर समन सेल प्रभारी बनाया है। वहीं गजरौला कोतवाल सनोज प्रताप को हटा कर उन्हें प्रभारी आइजीआरएस व प्रभारी लोक शिकायत प्रकोष्ठ बनाया है। उनके स्थान पर पुलिस लाइंस में प्रतीक्षारत अखिलेश प्रधान को गजरौला की कमान दी है। इसके अलावा एसपी ने रजबपुर थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह को प्रभारी निरीक्षक आदमपुर बनाया है। उनके स्थान पर अमरोहा नगर की कोट चौकी प्रभारी कोमल तोमर को रजबपुर का थानाध्यक्ष बनाया है।

    एसओ रहरा बने सुक्रमपाल राणा

    एसपी ने आदमपुर थाना प्रभारी सुक्रमपाल राणा को रहरा का एसओ बनाया है। जबकि रहरा रहरा थाना प्रभारी अलका चौधरी को प्रभारी फीडबैक/फालोअप सेल बनाया है। इसके अलावा एसपी ने प्रभारी अपराध शाखा लोकेंद्र सिंह को सोशल मीडिया सेल प्रभारी बनाया है। सोशल मीडिया सेल प्रभारी राजेश कुमार तिवारी को पीआरओ बनाया है। समन सेल प्रभारी सोमेंद्र सिंह को अपराध शाखा भेजा गया है।

    हसनपुर की मनोटा चौकी प्रभारी सतेंद्र सिंह को कोट चौकी प्रभारी बनाया है। गजरौला में तैनात ईशम सिंह को मनोटा चौकी का चार्ज दिया है। जबकि स्वाट टीम प्रभारी निशांत राठी को एसएसआई हसनपुर के पद पर तैनाती दी है। 

    ये भी पढ़ेंः IPS Transfer: आगरा के नए पुलिस कमिश्नर बने IPS दीपक कुमार, 15 महीने में जे रविन्दर गौड ने किए पुलिसिंग में नए प्रयोग

    ये भी पढ़ेंः जयमाला से पहले दूल्हे की डिमांड पर खड़ा हो गया बखेड़ा, गुस्साई दुल्हनों ने शादी से किया इनकार; लौटाई बरात