Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Drone Didi Scheme: यूपी के इस जिले में शुरू की गई मोदी सरकार की ड्रोन दीदी योजना, महिलाएं होंगी सशक्त

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sat, 02 Dec 2023 05:04 PM (IST)

    Drone Didi Scheme - केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने के उद्देश्य से मोदी सरकार की शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत बदायूं के वजीरगंज की ग्राम पंचायत हरनथपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने मोदी की गारंटी गाड़ी का ग्राम वासियों के साथ स्वागत किया।

    Hero Image
    हरनाथपुर गांव में ड्रोन चलातीं सांसद डा.संघमित्रा मौर्य। सौ.भाजपा

    जागरण संवाददाता, बदायूं। Drone Didi Scheme - केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने के उद्देश्य से मोदी सरकार की शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत वजीरगंज की ग्राम पंचायत हरनथपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने मोदी की गारंटी गाड़ी का ग्राम वासियों के साथ स्वागत किया। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को प्रोत्साहन के लिए लगे स्टालों का अवलोकन कर उपस्थित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए। मुख्य आकर्षण का केंद्र की ड्रोन दीदी योजना के अंतर्गत प्राप्त ड्रोन रहा।

    इसी क्रम में सांसद ने मोदी जी की ड्रोन दीदी योजना के अंतर्गत ग्राम हरनाथपुर में कृषि क्षेत्र में आधुनिकीकरण और महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में ड्रोन हस्तांतरित किया। 

    सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता और जन भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से इस यात्रा का प्रारंभ किया गया है। नमो ड्रोन दीदी नारी स्वावलंबन की वाहक बनेंगी। 

    इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अनुज सक्सेना, जिला पंचायत सदस्य जयपाल दिवाकर, शक्ति केंद्र संयोजक हाकिम सिंह, बूथ अध्यक्ष उमेश चौहान आदि उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें: Ayodhya News: अयोध्‍या में सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने 42वें रामायण मेला के पोस्टर का किया विमोचन 

    यह भी पढ़ें: Prayagraj News: दो किलो के चूहों से होटल और रेस्टोरेंट वाले परेशान, बचा हुआ खाना और मेवा खाकर मचा रहे उत्पात