Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News: दो किलो के चूहों से होटल और रेस्टोरेंट वाले परेशान, बचा हुआ खाना और मेवा खाकर मचा रहे उत्पात

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Sat, 02 Dec 2023 03:17 PM (IST)

    प्रयागराज में चूहों के उत्पात से रेस्टोरेंट और होटल वालों का जीना हराम हो गया है। यहां बचे हुए खाने और मेवे को खाकर चूहों का वजह भी बढ़ जा रहा जिससे इनको काबू करना भी मुश्किल हो रहा है। दिन में होटलों व रेस्टोरेंटों में चूहे नजर नहीं आते। रात होते ही इनका उत्पात शुरू हो जाता है।

    Hero Image
    चूहों के उत्पात से परेशान हुए लोग। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। समय के साथ चूहों ने भी अपना दायरा बढ़ाया है। होटलों और रेस्टोरेंट संचालक भी इनकी मनमानी से परेशान हैं। होटल का बचा खुचा खाना और मेवा आदि खाने से चूहों का वजन भी तेजी से बढ़ा है। होटल वालों की मानें तो खास चूहों का वजन दो किलो से भी बढ़ गया है। ऐसे में इन्हें जाल में फंसाना नामुमकिन हो गया है। दिन में ये चूहें नाले-नालियों व गलियों आदि में घूमते रहते हैं रात को सन्नाटा पाते ही होटल व रेस्टोरेंट में मनमानी शुरू कर देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटलों व रेस्टोरेंटों में काजू, बादाम, पिस्ता, किशमिश समेत अन्य मेवा रखे रहते हैं। तमाम तरह की सब्जियों के साथ ही मशरूम, पनीर आदि भी रहते हैं। कुछ होटलों में मांसाहार भी रहता है। दिन में होटलों व रेस्टोरेंटों में चूहे नजर नहीं आते। रात को जब सन्नाटा हो जाता है तो किसी ने किसी रास्ते यह भीतर प्रवेश करते हैं। जो भी सामान आलमारी से बाहर रखा होता है, उसे काटने में इनको तनिक भी समय नहीं लगता है। काजू और बादाम के पैकेट को कुतर कर खराब कर देते हैं। कुछ खाते हैं और ज्यादातर को फैलाकर खराब देते हैं।

    दालमोट के उन पैकेटों को भी तेजी से काटते हैं, जिसमें मेवा होता है। होटलों से निकलने वाले पनीर व मशरूम का सेवन करने के साथ ही हरी सब्जियों को खाने से यह हृष्ट-पुष्ट हो गए हैं। कई होटल व रेस्टोरेंट संचालक बताते हैं कि सैकड़ों चूहों का वजन इतना हो गया है, वह सही से चल नहीं पाते। उनको देखने में ही डर लगने लगता है। इनको पकड़ने के लिए चूहेदानी भी कई जगह लगाई गई, लेकिन हालत यह है कि काफी मोटे होने के कारण वह इसमें प्रवेश ही नहीं कर पाते।

    रसोई के पास खोद दी सुरंग

    होटलों व रेस्टोरेंटों में रसोई के पास चूहों ने सुरंग बना दी है। जमीन को नीचे-नीचे खोद डाला है। किचन में जहां भी खोदा हुआ नजर आता है कारोबारी इसे सीमेंट, बालू से बंद करवा देते हैं, लेकिन 24 घंटे में पुन: चूहे इसे फिर से खोद देते हैं।

    पुराने शहर के व्यवसायी परेशान

    चूहों से लीडर रोड, नूरुल्ला रोड, रामबाग, जीरो रोड, करेली, अल्लापुर, तेलियरगंज, कीडगंज, अलोपीबाग, गऊघाट, मुट्ठीगंज, कटरा, सुलेमसराय, धूमनगंज, राजरूपुर के साथ ही सिविल लाइंस के होटल व रेस्टोरेंट व्यवसायी काफी परेशान हैं। व्यवसायियों की मानें तो शहर में करीब दो हजार छोटे-बड़े होटल व रेस्टोरेंट हैं। चूहों की वजह से प्रतिदिन दो लाख से अधिक का नुकसान उठाना पड़ रहा है।

    क्या कहते हैं लोग

    • चूहे प्रतिदिन हजारों का नुकसान कर रहे हैं, इससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। -राजू अग्रवाल
    • पौष्टिक आहार खाने से चूहे इतने खूंखार हो गए हैं कि देखने से ही डर लगता है। -राशिद
    • चूहों के कारण होटल व रेस्टोरेंट संचालकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। -हरजिंदर सिंह
    • पकड़ने के लिए कई जगह चूहेदानी लगाई, लेकिन मोटे होने से इसमें प्रवेश ही नहीं कर पाते। -प्रदीप

    comedy show banner
    comedy show banner