Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ में डिघिया नाले पर खतरा बिंदु से 35 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया सरयू नदी का जलस्तर, देखें वीड‍ियो...

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 12:52 PM (IST)

    आजमगढ़ के सगड़ी तहसील में सरयू नदी का जलस्तर तेज़ी से बढ़ने से तटवर्ती गांवों में चिंता बढ़ गई है। डिघिया नाले पर जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है जिससे सहबदिया और देवारा खास राजा के झगरहवा में कटान हो रही है। नदी के बढ़ते जल स्तर से लोगों की बेचैनी बढ़ गई है।

    Hero Image
    सरयू का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में पानी घुसने का खतरा है।

    जागरण संवाददाता, रौनापार (आजमगढ़)। जि‍ले में डिघिया नाले पर सरयू नदी खतरा बिंदु पार कर चुकी है। सुबह 35 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच चुका सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ ही रहा है। इसकी वजह से सहबदिया व देवारा खास राजा के झगरहवा में कटान हो रही है। दूसरी ओर नदी के बढ़ते जल स्तर से लोगों की बेचैनर बढ़ी गई है। फ‍िलहाल डेढ सेंटीमीटर प्रति घंटा सरयू नदी का जलस्तर बढ़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें वीड‍ियो :  

    स्‍थानीय लोगों के अनुसार सगडी तहसील के उत्तर में बहने वाली सरयू नदी के तेजी से बढ़ते जलस्तर से तटवर्ती गांवों के लोगों की मुश्किलें एक बार पुनः बढ़ती दिख रही है। फ‍िलहाल सरयू नदी डिघिया नाले पर खतरा बिंदु 70.40 से 35 सेंटीमीटर ऊपर 70.75 सेमी पर नदी का जलस्तर पहुंच चुका है। जबक‍ि लगातार जलस्‍तर बढ़ाव की ओर बना हुआ है। 

    यह भी पढ़ेंगंगा घाटों पर आरती से व्यापार तक, सब कुछ अब निगम के नियम में, नोट कर लें जुर्माना की दरें

    ग्रामीणों के अनुसार बढ़ते जलस्तर से सहबदिया व देवारा खास राजा के झगरहवा पुरवे में लगातार कटान होने से घरों पर भी खतरा मंडराने लगा है। वहीं दूसरी ओर 16 घंटे में मुख्य माप स्थल बदरहुआ नाले पर 19 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़कर 71.38 मीटर पर दर्ज किया गया।

    फ‍िलहाल मंगलवार को डिघिया नाले पर 16 घंटे में 24 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़कर खतरा बिंदु 70.40 से 35 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच चुका है। जलस्तर बढ़ते ही लोगों की बेचैनी बढ़ने लगी है क्योंकि ज्योंही मुख्य माप स्थल बदरहुआ नाले पर खतरा बिंदु 71.68 से ऊपर जलस्तर पहुंचता है।

    यह भी पढ़ें तीन शक्तिशाली देशों के एक साथ हाेने से टेंशन में अमेरिका, हालांक‍ि चीन उतना विश्वासी भी नहीं

    वहीं दूसरी ओर तटवर्ती गावों सहबदिया, हाजीपुर, चक्की हाजीपुर, देवारा खास राजा, भदौरा, शाहडीह, बुढनपट्टी, बांका, अभ्भनपट्टी, सोनौरा, मानिकपुर, अजगरा मगरवी, आरजी अजगर मगरवी, बेलहिया, माधवका पुरा,अचल नगर गांव के तटवर्ती क्षेत्रों में पानी पहुंचना शुरू हो जाता है। कई गांव के संपर्क मार्ग पानी से डूब जाते हैं। जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें उठानी पड़ती है ।

    ज‍िले में कई किलोमीटर लोग पानी से होकर अपने रोजमर्रा के सामानों के लिए बाजारों से लगातार आवागमन करते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब परिवार में कोई बीमार पड़ता है तो उसकी दवा इलाज के लिए ले जाने में दिक्कत होती है। क्योंकि जलस्तर कम होने के कारण नाव का संचालन भी नहीं हो पता है। पानी के बढ़ने से न‍िचले इलाकों में च‍िंंता काा माहौल बना हुआ है। हालांक‍ि प्रशासन भी जलस्‍तर पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। 

    यह भी पढ़ें बाजार काट रहा है चांदी, सवा लाख के पार हो चुकी है चांदी, सिक्का प्रति सैकड़ा डेढ़ लाख जा पहुंचा