छेड़खानी में बेटे को बचाने पहुंचे पिता की भीड़ की पिटाई से मौत, बेटा और मां घायल
आजमगढ़ के कप्तानगंज क्षेत्र में छेड़खानी के विवाद में एक दुखद घटना घटी। कादीपुर हरकेश गांव में भीड़ ने 62 वर्षीय कन्हैया राजभर की पिटाई कर दी जिससे उनकी मौत हो गई जबकि उनके बेटे बबलू राजभर घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

जागरण संवाददाता, आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कादीपुर हरकेश गांव में छेड़खानी के विवाद में भीड़ की पिटाई से शुक्रवार की देर रात 62 वर्षीय पिता कन्हैया राजभर की मौत हो गई, जबकि बेटा 40 वर्षीय बबलू राजभर घायल हो गया। एहतियातन मौके पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है।
खरकौली गांव की एक युवती मोबाइल पर बात करते हुए बाजार से घर लौट रही थी। आरोप है कि रास्ते में नहर की पुलिया पर साथियों के साथ नशे में बैठे बबलू राजभर ने छेड़खानी की और विरोध पर उसकी मोबाइल छीन ली।
युवती ने शोर मचाया तो स्वजन के साथ आसपास के लोग भी आ गए। छेड़खानी की बात पर लोग लाठी-डंडे से उसकी पिटाई करने लगे। बबलू की चीख-पुकार पर उसके पिता कन्हैया और मां कौशल्या मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव करने लगी। आक्रोशित लोगों ने उन पर भी लाठियां बरसाने लगे।
गंभीर रूप से घायल कन्हैया को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में ही उसकी मौत हो गई, वहीं घायल बबलू और उसकी मां कौशल्या का अस्पताल में इलाज कराया गया। जानकारी मिलते ही कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची।
मौके की नजाकत को भांपते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मृतक की पत्नी कौशल्या देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस पांचों नामजद आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
कन्हैया और उनका बेटा बबलू ट्रक चलाकर गुजर-बसर करते थे। कन्हैया की दो बेटियां हैं, जिनका विवाह हो चुका है।
यह भी पढ़ें- यूपी में पुलिस ने ड्रोन और चोरों की सूचना देने के लिए जारी किया नंबर, इंटरनेट मीडिया पर विशेष नजर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।