जागरण संवाददाता, श्रावस्ती। जिले में चोरी व ड्रोन उड़ने की अफवाहों को एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम ने अफवाह बताया है। संदिग्ध ड्रोन, व्यक्ति या चोर दिखाई देने पर वीडियो व फोटो प्रमाण समेत पुलिस को उपलब्ध कराने को कहा है। स्वयं कोई कार्रवाई न करने तथा अफवाहों से दूर रहने की अपेक्षा की है।
उन्होंने कहा कि जिले की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस का सहयोग करें। एएसपी ने बताया कि इंटरनेट मीडिया व अन्य माध्यमों से ड्रोन तथा चोरी से संबंधित भ्रामक सूचनाएं प्रसारित हो रही हैं। यह झूठी और निराधार हैं।
अब तक किसी भी थाना क्षेत्र से ड्रोन उड़ने अथवा चोरों के गिरोह के सक्रिय होने की आधिकारिक तौर पुष्टि नहीं हुई है। इस प्रकार की अफवाहें फैलाना दंडनीय अपराध है। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।
सत्यापन के लिए तत्काल नजदीकी थाने या पुलिस कंट्रोल रूम में संपर्क करें। संदिग्ध गतिविधि की सूचना थाना, पुलिस चौकी या डायल-112 पर दें। इंटरनेट मीडिया पर अपुष्ट संदेश साझा न करें।
अफवाह लोगों में भय पैदा कर जन-शांति और कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बन सकती है। पुलिस पूरी तरह से सतर्क व सक्रिय है। ड्रोन उड़ान, चोरी अथवा किसी भी अन्य आपराधिक गतिविधि की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में अतिक्रमण हटाने के लिए गरजा बुलडोजर, दो लोगों पर लगा जुर्माना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।