Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में पुलिस ने ड्रोन और चोरों की सूचना देने के लिए जारी किया नंबर, इंटरनेट मीडिया पर विशेष नजर

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 03:52 PM (IST)

    श्रावस्ती में एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम ने ड्रोन और चोरी की अफवाहों का खंडन किया है। उन्होंने जनता से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया है और अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जिले की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है और अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सतर्क है और सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करेगी।

    Hero Image
    अफवाहों पर ध्यान न देकर संदिग्ध की पुलिस को दें सूचना।

    जागरण संवाददाता, श्रावस्ती। जिले में चोरी व ड्रोन उड़ने की अफवाहों को एएसपी मुकेश चंद्र उत्तम ने अफवाह बताया है। संदिग्ध ड्रोन, व्यक्ति या चोर दिखाई देने पर वीडियो व फोटो प्रमाण समेत पुलिस को उपलब्ध कराने को कहा है। स्वयं कोई कार्रवाई न करने तथा अफवाहों से दूर रहने की अपेक्षा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि जिले की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस का सहयोग करें। एएसपी ने बताया कि इंटरनेट मीडिया व अन्य माध्यमों से ड्रोन तथा चोरी से संबंधित भ्रामक सूचनाएं प्रसारित हो रही हैं। यह झूठी और निराधार हैं।

    अब तक किसी भी थाना क्षेत्र से ड्रोन उड़ने अथवा चोरों के गिरोह के सक्रिय होने की आधिकारिक तौर पुष्टि नहीं हुई है। इस प्रकार की अफवाहें फैलाना दंडनीय अपराध है। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

    सत्यापन के लिए तत्काल नजदीकी थाने या पुलिस कंट्रोल रूम में संपर्क करें। संदिग्ध गतिविधि की सूचना थाना, पुलिस चौकी या डायल-112 पर दें। इंटरनेट मीडिया पर अपुष्ट संदेश साझा न करें।

    अफवाह लोगों में भय पैदा कर जन-शांति और कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बन सकती है। पुलिस पूरी तरह से सतर्क व सक्रिय है। ड्रोन उड़ान, चोरी अथवा किसी भी अन्य आपराधिक गतिविधि की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई होगी।

    यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में अतिक्रमण हटाने के लिए गरजा बुलडोजर, दो लोगों पर लगा जुर्माना