Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में अतिक्रमण हटाने के लिए गरजा बुलडोजर, दो लोगों पर लगा जुर्माना

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 03:37 PM (IST)

    बाराबंकी नगर पालिका ने पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। कोतवाली नगर से निबलेट तिराहा तक बुलडोजर चला। दो अतिक्रमणकारियों पर जुर्माना भी लगाया गया। दुकानदारों ने खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। कुछ ने दुकानें बंद कर दीं। अवैध निर्माण तोड़े गए होर्डिंग और बैनर जब्त किए गए। शनिवार को निबलेट तिराहे से सिटी इंटर कॉलेज तक अभियान चलेगा।

    Hero Image
    बाराबंकी में अतिक्रमण हटाने के लिए चला बुलडोजर।

    संवाद सूत्र, बाराबंकी। नगर पालिका प्रशासन ने पुलिस बल के साथ शुक्रवार से 10 दिवसीय अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की। कोतवाली नगर से लेकर निबलेट तिराहा तक चले अभियान में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान दो अतिक्रमणकारियों पर डेढ़ हजार का जुर्माना भी लगाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियान में नगर पालिका व पुलिस बल तो मौजूद रहा, लेकिन राजस्व विभाग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी शामिल नहीं रहा।

    दोपहर सवा दो बजे शुरू हुए अभियान को देखते हुए लाजपतनगर, बेगमगंज के दोनों ओर दुकानदारों ने स्वयं ही सड़क पर फैला रखे अतिक्रमण को समेटना शुरू कर दिया। कुछ दुकानदार तो अपनी दुकान मौके से बंद कर निकल गए। निबलेट तिराहा पर एक साइकिल विक्रेता ने साइकिलें सड़क पर लगा रखी थीं। उस पर एक हजार का जुर्माना किया गया।

    यहीं पर सड़क पर ठेला लगाकर कचौड़ी बेचकर गंदगी करने वाले दुकानदार पर पांच सौ रुपये का जुर्माना किया गया। बेगमगंज मार्ग पर अवैध तरीके से सड़क पर लगे लकड़ी के ढांचे को बुलडोजर से तोड़ा गया।

    वहीं, लोहे का स्टैंड सड़क पर रखे थे, जिसे जब्त करने की कार्रवाई की गई। हार्डवेयर की दुकान के बाहर सड़क पर रखी पानी की प्लास्टिक की पांच सौ लीटर टंकी को जब्त किया।

    कर निर्धारण अधिकारी कमलेश कुमार चौबे ने बताया कि पहले दिन अभियान में कोतवाली से निबलेट तिराहा के मध्य लगी छह बड़ी होर्डिंग हटाई गईं।

    वहीं, 10 छोटी होर्डिंग हटाने के साथ अवैध तरीके से रोड पर लगे सात बैनर हटाकर उन्हें जब्त किया गया। अभियान में कर अधीक्षक संजय भारती, राजस्व निरीक्षक इंद्रजीत सिंह, मनीषा शुक्ला, पूजा गुप्ता शामिल रहे।

    दुकानों के अंदर हो गए बक्से

    लाजपतनगर मार्ग पर बक्सा दुकानदारों ने अभियान की भनक लगते ही सड़क पर रखे बक्से दुकानों के अंदर कर लिए। बक्से अंदर रखने से फुटपाथ पूरा साफ हो गया, लेकिन जैसे ही अभियान खत्म हुआ वैसे ही दुकानदारों ने पुन: सड़क पर बक्से रखकर कब्जा कर लिया।

    निबलेट से सिटी इंटर कॉलेज तक चलेगा अभियान

    कर निर्धारण अधिकारी कमलेश कुमार चौबे ने बताया कि शनिवार को निबलेट तिराहा से लेकर घंटाघर होते हुए सिटी इंटर कॉलेज तक अभियान चलाया जाएगा। अभियान दोपहर दो बजे से शुरू होगा।

    यह भी पढ़ें- प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है लंपी वायरस, बाराबंकी में संदिग्ध मामला मिलने से मचा हड़कंप