Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ में पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची अपडेट, 109 बीएलओ नियुक्त

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 07:11 PM (IST)

    आजमगढ़ के सठियांव ब्लॉक में पंचायत चुनाव की तैयारी चल रही है। 84 ग्राम पंचायतों के 98 मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची अपडेट करने के लिए 109 बीएलओ तैनात किए गए हैं। इनमें शिक्षक शिक्षा मित्र शामिल हैं। कुछ बीएलओ ने अभी तक सामग्री नहीं ली है उन्हें लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

    Hero Image
    पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां पकड़ने लगी रफ्तार।

    जागरण संवाददाता, अमिलो (आजमगढ़)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के क्रम में खंड विकास क्षेत्र सठियांव अन्तर्गत समस्त 84 ग्राम पंचायतों में कुल 98 मतदान केन्द्र व 317 मतदेय स्थल पर निर्वाचक नामावली को अपडेट करने के लिए 109 बीएलओ को लगाया गया है। इसमें नौ बीएलओ अभी तक बैग सामग्री प्राप्त नहीं किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खण्ड विकास क्षेत्र सठियांव के मतदान केन्द्र शाहगढ पर तैनात बीएलओ शैलेन्द्र दुबे पड़ताल करते समय मौके काम करते हुए मिले। उन्होंने बताया कि पांच दिन से मैं पंचायत चुनाव की नामावली में नाम परिवर्धन व विलोपन का कार्य कर रहा हूं। इस दौरान 50 नए मतदाता का नाम नामावली में बढ़ाया गया है, जबकि मृतक व अन्य कारणों से 32 मतदाताओं का नाम हटाया गया है।

    यह भी पढ़ें काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्रावास के छात्रों के बीच झड़प, तनाव का माहौल, देखें वीड‍ियो...

    इसी प्रकार 109 बीएलओ में 81 शिक्षक 28 शिक्षा मित्र, अनुदेशक को नामावली ठीक करने जिम्मा सौंपा गया है। इस सम्बन्ध में एडीओ पंचायत सुबास चंद्र शर्मा ने बताया कि जो बैग नहीं ले गए हैं उनकी संख्या लगभग नौ लोगों की है। अभी इनको सूचित किया गया है कि मतदाता सम्बन्धित सामग्री प्राप्त करके कार्य पूरी जिम्मेदारी के साथ करने में लग जाए अन्यथा लापरवाही के आरोप में कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में तनवीर अख्‍तर ने युवती से की थी छेड़खानी, अब पर‍िजन गाली-गलौज कर दे रहे हैं धमकी

    comedy show banner