सरयू की कटान की जद में झगरवा पुरवा के पांच घर, तटवर्ती इलाकों में दहशत में जी रहे लोग
आजमगढ़ के रौनापार क्षेत्र में सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि गिरजा शारदा और सरयू बैराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। डिघिया नाला पर जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है जिससे कई गांवों में कटान का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर बाढ़ चौकियों को सतर्क कर दिया है।

जागरण संवाददाता, रौनापार (आजमगढ़)। गिरजा, शारदा व सरयू बैराज से लगातार दो दिन से पानी छोड़े जाने से सरयू नदी के जलस्तर में वृद्धि तेजी से हो रही है।हालांकि अभी तटवर्ती गांवों के संपर्क मार्ग बाढ़ के पानी में डूबे नहीं हैं। लेकिन डिघिया नाला पर खतरा बिंदु से 41 सेंटीमीटर ऊपर जलस्तर होने के बाद देवारा खास राजा के झगरहवा पुरवा के वीरेंद्र, कृपाल, बेचन, केडी व द्वारिका के मकान कटान की जद में आ गए हैं।
अब तक चार एकड़ खेती व आबादी की भूमि नदी की धारा में समा चुकी है। उधर, संभावित बाढ़ को देखते हुए प्रशासन एक बार पुन: अलर्ट हो गया है। एसडीएम सगड़ी श्याम प्रताप सिंह ने महुला-गढ़वल बांध पर स्थापित 10 बाढ़ चौकियों पर तैनात विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को सतर्क रहने के सख्त निर्देश दिए हैं। बाढ़ की स्थिति में 14 निजी व परिषदीय विद्यालयों में आश्रय स्थल की व्यवस्था पहले की सुनिश्चित की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें : गंगा घाटों पर आरती से व्यापार तक, सब कुछ अब निगम के नियम में, नोट कर लें जुर्माना की दरें
सोमवार व रविवार शाम चार बजे के बीच सरयू नदी का जलस्तर मुख्य माप स्थल बदरहुआ नाला पर 24 सेंटीमीटर और न्यूनतम गेज डिघिया नाला पर 30 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई। बदरहुआ नाला पर खतरा बिंदु से 71.68 मीटर से मात्र 23 सेंटीमीटर नीचे नदी बह रही थी। शाम चार बजे 71.45 मीटर पर जलस्तर दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम गेज डिघिया नाला पर खतरा बिंदु 70.40 मीटर से ऊपर 41 सेंटीमीटर ऊपर बहते हुए जलस्तर 70. 81 मीटर पर रिकार्ड किया गया।
यह भी पढ़ें : वाराणसी में बोले कांग्रेस नेता अजय राय - "राहुल गांधी ने वोट चोरी पर एटम बम फोड़ा, अब हाइड्रोजन बम की बारी"
उधर मंगलवार को तीन बैराजों से तीन लाख, 45 हजार, 692 क्यूसेक पानी छाेड़ा गया। जिसमें गिरिजा बैराज से एक लाख, 64 हजार, 038 क्यूसेक, शारदा बैराज से एक लाख, 68 हजार, 408 क्यूसेक और सरयू बैराज से 13 हजार, 246 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। नदी का जलस्तर बदरहुआ नाला पर खतरा बिंदु 71.68 मीट से ऊपर होते ही सहबदिया,गांगेपुर, हाजीपुर, चक्की हाजीपुर,देवारा खास राजा, भदौरा,शाहडीह बूढ़नपट्टी,बांका, अभ्भनपट्टी,सोनौरा,आरजी अजगर मगर्वी, बेलहिया, माधो का पुरा,अचल नगर के तटवर्ती क्षेत्रों में पानी फैलने लगता है। जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। कई किलोमीटर पैदल पानी में होकर गंतव्य तक जाना पड़ता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।