Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ में बीएसए के बिना अनुमोदन नियुक्त 25 शिक्षकों पर दर्ज क‍िया गया मुकदमा

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 05:55 PM (IST)

    आजमगढ़ में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में 2014 से अब तक 25 फर्जी सहायक अध्यापकों और एक विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला समाज कल्याण अधिकारी आशीष सिंह ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई जिसमें आरोप है कि इन शिक्षकों की नियुक्ति बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुमोदन के बिना हुई थी।

    Hero Image
    शासन के निर्देश पर एडीएम की अध्यक्षता में गठित त्रिस्तरीय समिति ने की थी जांच।

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुदानित एवं निजी प्रबंधन द्वारा संचालित विद्यालयों में वर्ष 2014 से अब तक बिना बेसिक शिक्षा अधिकारी के अनुमाेदन के नियुक्त 25 फर्जी सहायक अध्यापकों और एक विद्यालय के तत्कालीन प्रबंधक के विरुद्ध जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) आशीष सिंह ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात यह है कि जिन शिक्षकों के विरुद्ध फर्जी नियुक्ति आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है, वे सभी एक ही विद्यालय जनता प्राथमिक विद्यालय बांसथान जमीलपुर में नियुक्त थे। इसमें विद्यालय के तत्कालीन प्रबंधक कमलेश सिंह भी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें भाजपा व आरएसएस के कार्यकर्ता हवाई जहाज से जाते हैं मुंबई, कर्नाटक वोट डालने : अजय राय

    जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) आशीष कुमार सिंह ने तहरीर में उल्लेख किया है कि संबंधित सहायक अध्यापक और उनकी नियुक्ति विद्यालय के संबंध में शासन के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय जांच समिति ने बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) आदि की सूचना के आधार पर 25 अप्रैल को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की।

    जिसमें 25 अध्यापकों की नियुक्ति को बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त बेसिक नियमावली 1975 के प्रविधानों के अनुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से लिखित पूर्वानुमोदन न प्राप्त होने की स्थिति में अवैध पाया गया। जांच में सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के डिस्पैच रजिस्टर में अनिवार्य अनुमोदन पत्र अंकित नहीं पाया गया।

    यह भी पढ़ेंअयोध्‍या का क‍िशोर मोहब्‍बत में हुआ नाकाम तो यू-ट्यूब चैनल देख युवती पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ

    इन शिक्षकों के विरुद्ध दर्ज हुआ केस

    जनता प्राथमिक विद्यालय बांसथान जमीलपुर के शिक्षक धर्मेंद्र सिंह, रामप्रवेश यादव, रामजियावन राम, सौरभ सिंह, पूनम सिंह, प्रशांत कुमार पाठक, ज्ञानचंद राहुल, प्रशांत गोड़, मधुलिका सिंह, शिवकुमार, विनीता सिंह, सुनीलदत्त यादव, नीतू यादव, रमाकांत यादव, विरेंद्र उपाध्याय, चंद्र प्रकाश, नीलम यादव, शशि किरन, अनीता यादव, अनीता कुमारी, आशुतोष राय, राकेश कुमार सिंह, रामप्रीत राजभर, वरुण सिंह, रजनीकांत राय शामिल हैं।

    बोले अध‍ि‍कारी

    ‘‘जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) की तहरीर पर संबंधित शिक्षकों व तत्कालीन प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है। मामले की विवेचना के लिए उप निरीक्षक सूर्यपाल को नामित किया गया है।

    -यादवेंद्र पांडेय, शहर कोतवाल।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में पंजा लड़ाने में हार गए तो लाठी डंडों से पीटा, चार लोगों पर एससी/एसटी का मुकदमा दर्ज

    comedy show banner
    comedy show banner