Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पूर्वांचल वालों के लिए खुशखबरी, आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट ने पास कर लिया हवाई सर्वे, जानें कब से होगा शुरू

    By Anil MishraEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Fri, 25 Aug 2023 05:46 PM (IST)

    Azamgarh Airport मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहुप्रतीक्षित योजना में शामिल रीजन कनेक्विटी स्कीम के तहत पूर्वांचल वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। विकस ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Azamgarh Airport: दिल्ली टीम के हवाई सर्वेक्षण में ‘उड़ान’ को मंदुरी एयरपोर्ट सफल

    Azamgarh Airport- अनिल मिश्र, आजमगढ़ : जनपदवासियों की लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहुप्रतीक्षित योजना में शामिल रीजन कनेक्विटी स्कीम के तहत विकसित मंदुरी एयरपोर्ट दिल्ली से आए एयरक्राफ्ट से किए गए हवाई सर्वेेक्षण में पास हो गया है। अक्टूबर से उड़ान की संभावना जताई जा रही है।

    लाइसेंसिंग प्रक्रिया के लिए डीजीसीए (विमामन नियामक नागर विमामन महानिदेशालय) की टीम सितंबर में निरीक्षण करेगी।

    उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल मंदुरी एयरपाेर्ट से हवाई सेवा शुरू करने से पहले ट्रैफिक सिस्टम के सुचारु संचालन के लिए सुरक्षा कर्मियों को आजमगढ़ की पुलिस ने प्रशिक्षण दिया है। अन्य स्टाफ का भी प्रशिक्षण पूरा चुका है।

    42 या 72 सीटर एटीआर एयरक्राफ्ट की होगी उड़ान

    • लाइसेंस प्रक्रिया के तहत डीजीसीए की टीम अंतिम परीक्षण के लिए मंदुरी एयरपोर्ट आएगी। संभावना है कि लाइसेंस जारी होने के बाद 42 या 72 सीटर एटीआर एयरक्राफ्ट की उड़ान होगी।
    • इसी माह ‘दिल्ली की टीम एयर क्राफ्ट से आजमगढ़ के अलावा अलीगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट एवं मुईरपुर हवाई अड्डे का हवाई सर्वेक्षण कर चुकी है।

    रिपोर्ट के अनुसार मंदुरी एयरपोर्ट हवाई जहाज सेवा के लिए उपयुक्त पाया गया है। अन्य के बारे में नहीं बता सकता। संचालन की प्रक्रिया के तहत सुरक्षाकर्मियों सहित अन्य स्टाफ का प्रशिक्षण भी पूरा हो चुका है। लाइसेंसिंग प्रक्रिया के तहत सितंबर में किसी भी दिन डीजीसीए की टीम एयरपोर्ट का निरीक्षण करने आ सकती है। संभावना है कि अक्टूबर से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। -पुनीत गुप्ता, निदेशक, एयरपोर्ट अथार्टी वाराणसी।