डीजीसीए ने मांगे मंदुरी हवाई अड्डे के दस्तावेज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की महत्वाकांक्षी च्उड़ानज् योजना ...और पढ़ें

डीजीसीए ने मांगे मंदुरी हवाई अड्डे के दस्तावेज
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की महत्वाकांक्षी ‘उड़ान’ योजना के तहत मंदुरी हवाई अड्डे से हवाई जहाज सेवा जल्द शुरू होने की संभावना बढ़ गई है। क्योंकि अब लाइसेंस प्रक्रिया की कवायद तेज हो गई है। डीजीसीए ने मंदुरी हवाई अड्डे से संबंधित दस्तावेज मांगे है।
विशेष सचिव कुमार हर्ष के प्रेषित पत्र में लिखा है कि आजमगढ़, अलीगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट एवं मुईरपुर हवाई अड्डे से हवाई जहाज सेवा के संचालन के लिए एक जुलाई को भारतीय विमान पत्तनम प्राधिकरण एवं उत्तर प्रदेश सरकार के बीच आपरेशन एंड मैनेजमेंट एग्रीमेंट हुआ था। डीजीसीए (विमामन नियामक नागर विमामन महानिदेशालय) ने हवाई अड्डे के पूर्व में मौजूद सहित अन्य दस्तावेज मांगा है, जिससे हवाई अड्डों के लाइसेेंसिंग प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक दस्तावेज भारतीय विमान पत्तनम प्राधिकरण को उपलब्ध कराया जा सके। विशेष सचिव का पत्र मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया है। प्रभारी निदेशक सामाजिक वानिकी वन विभाग, उप जिलाधिकारी सगड़ी एवं संयुक्त नियोजन स्थानीय नियोजन खंड से दो दिन के अंदर हवाई अड्डे से संबंधित आवश्यक दस्तावेज मांगा गया है।
------
‘‘मंदुरी हवाई अड्डे से संबंधित आवश्यक दस्तावेज के संबंध में शासन से पत्र मिला है। संबंधित अधिकारियों को दो दिन के अंदर मांगा गया है, जिससे उसे समय से प्रेषित किया जा सके।
-अनिल कुमार मिश्र, एडीएम प्रशासन व एकाउंटेबल मैनेजर एयरपोर्ट।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।