यूपी में सुहागरात पर दूल्हा-दुल्हन की मौत, बेड पर पत्नी... फंदे से पति का लटकता मिला शव
अयोध्या में एक विवाहित जोड़े की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। दुल्हन का शव बिस्तर पर पड़ा मिला जबकि दूल्हे का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना 9 मार्च की सुबह पता चली जब दुल्हन देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली तो घरवाले जगाने के लिए पहुंचे।

जागरण संवाददाता, अयोध्या। रामनगरी में सुहागरात पर दूल्हा और दुल्हन की मौत हो गई। दोनों का शव कमरे में था। दुल्हन की लाश बेड पर पड़ी थी, दूल्हे का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मामला थाना कैंट के सआदतगंज मुरावन टोला का है। 7 मार्च को शादी दोनों की शादी हुई। 8 मार्च को दुल्हन अपनी ससुराल आई। सारी रस्में-रिवाजें हुईं। बताया जा रहा है कि 9 मार्च की सुबह जब दुल्हन देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली तो घरवाले जगाने के लिए पहुंचे।
काफी प्रयास के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो घरवालों ने दरवाजा तोड़ा। 9 मार्च यानी आज रिसेप्शन का कार्यक्रम था। बेटे-बहू की मौत के बाद से परिवार में मातम छाया है।
सांसद अवधेश प्रसाद भी पहुंचे
सूचना पाकर सांसद अवधेश प्रसाद, एसएसपी राजकरन नय्यर ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी प्राप्त की और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। पोस्टमार्टम के बाद एक ही चिता पर दोनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया है। मृतक प्रदीप के बड़े भाई दीपक ने मुखाग्नि दी।
मुरावन टोला निवासी प्रदीप की शादी खंडासा के डीली सरैया निवासी शिवानी से हुई थी। शुक्रवार को धूमधाम से शादी संपन्न होने के बाद शनिवार को बारात लौटी और सभी प्रीतिभोज की तैयारी में जुट गए। मृतक के भाई दीपक ने बताया कि शनिवार की रात खुशी के माहौल में सभी ने खाना खाया और अपने-अपने कमरे में रात्रि विश्राम के लिए चले गए।
प्रदीप और शिवानी दोनों ही शादी से खुश थे
प्रदीप भी काफी खुश था। अचानक क्या हुआ, कुछ समझ में नहीं आ रहा है। प्रदीप के पिता भद्दन की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। मृतका के पिता मंतूराम ने कहा कि उनके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है, जिसमें शिवानी बड़ी थी। मंतूराम सिलाई का कार्य करते हैं।
पुलिस ने मृतक के मोबाइल को भी जांच के लिए कब्जे में लिया है। मंतूराम का कहना है कि उनकी बेटी के गले पर चोट के निशान थे। आशंका है कि इस वारदात की महत्वपूर्ण कड़ी मोबाइल में छिपी हुई है।
एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि प्रकरण की जांच चल रही है। फोरेंसिक टीम भी साक्ष्य संकलन में लगी हुई है। कमरा अंदर से बंद था, इसलिए किसी बाहरी व्यक्ति के शामिल होने की आशंका नहीं है। मोबाइल की जांच भी चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।