Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 लाख भक्‍तों से फुल हो गई अयोध्‍या, 'जय श्री राम' से गूंजी रामनगरी; भीड़ ने तोड़ा प्राण प्रत‍िष्‍ठा के समय का र‍िकॉर्ड

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 08:47 AM (IST)

    मौनी अमावस्या पर स्‍नान के बाद भक्‍तों का जत्‍था अयोध्‍या भी पहुंच रहा है। सभी भक्त राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में दर्शन कर रहे हैं और मनोकामना पूर्ती की प्रार्थना कर रहे हैं। रामनगरी में भक्‍तों की भीड़ ने नया र‍िकॉर्ड बना द‍िया है। पूरे राम पथ को दर्शन मार्ग में बदल द‍िया गया है। वहीं दर्शन की टाइम‍िंग भी बढ़ा दी गई है।

    Hero Image
    3 लाख भक्‍तों से फुल हो गई अयोध्‍या।

    लवलेश कुमार मिश्र, अयोध्या। राम मंदिर में लगातार पांचवें दिन भी श्रद्धालुओं का सर्वाधिक दबाव रहा। महाकुंभ प्रयागराज में शामिल होकर लौट रहे श्रद्धालुओं का रेला रामलला के दर्शन के लिए नित्य राम मंदिर पहुंचता ही जा रहा है।

    वैसे तो बुधवार रात्रि से ही रामनगरी में चहुंओर श्रद्धा का जनज्वार दिख रहा था, पर गुरुवार को पौ फटी भी नहीं थी कि भक्तों के सभी जत्थों का पड़ाव रामजन्मभूमि पथ बनता दिखा। लोग कतारबद्ध होकर मंदिर में पहुंचकर रामलला के सम्मुख श्रद्धावनत होकर गंतव्य की ओर प्रस्थान करते जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हनुमानगढ़ी व सरयू घाट भी पहुंचे श्रद्धालु

    गुरुवार को भी दर्शनार्थियों की संख्या तीन लाख के पार ही मानी जा रही है। दूरदराज से आए भक्तों की श्रद्धा के केंद्र में हनुमानगढ़ी व सरयू घाट भी बने रहे। गत दिनों की भांति गुरुवार को भी सुबह पांच बजे मंदिर में दर्शन प्रारंभ होने से पूर्व ही बड़ी संख्या में भक्त रामजन्मभूमि पथ पर लाइन लगाकर खड़े हो गए थे।

    दर्शन मार्ग में बदल दिया गया पूरा राम पथ

    मंगलवार व बुधवार की तरह सुबह तो ज्यादा दबाव नहीं रहा, लेकिन जैसे-जैसे सूरज की त्योरियां चढ़ती गईं, भक्तों की आस्था भी प्रबल होती गईं। चारों ओर से भक्तों का समूह राम मंदिर के प्रमुख मार्ग की ओर बढ़ता चला जा रहा था। यह स्थिति तब रही, जब पूरे रामपथ को दर्शन मार्ग में बदल दिया गया है।

    नहीं हाे पा रहा वाहनों का आवागमन

    टेढ़ी बाजार से लता मंगेशकर चौक तक किसी भी वाहन का आवागमन नहीं हो पा रहा है। लोग केवल पैदल आ-जा पा रहे हैं। रामनगरी को जोड़ने वाले गोंडा, अंबेडकरनगर, प्रयागराज, रायबरेली व लखनऊ राजमार्गों व दोनों रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बना दिया गया है। बाहर से आ रहे श्रद्धालुओं को रामनगरी के जनप्रवाह को देखते हुए छोड़ा जा रहा है।

    भक्‍तों को आसानी से म‍िल रहा दर्शन

    ट्रस्टी डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि राम मंदिर में बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों के आगमन का क्रम निरंतर जारी है। मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन कराने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। प्रत्येक भक्त को आसानी से दर्शन सुलभ हो रहा है।

    ग्राउंड जीरो पर उतरे अफसर बाहर से आ रहे श्रद्धालु आसानी से दर्शन-पूजन कर सकें, इसके लिए सभी अधिकारी सड़कों पर उतरे दिखे। एडीजी जोन लखनऊ एसबी शिरोडकर भी मंडलायुक्त गौरव दयाल, आइजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह, एसएसपी राजकरन नय्यर व नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के साथ सड़कों पर भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरंतर निरीक्षण करते रहे।

    विदेश से भी आ रहे भक्त

    महाकुंभ के पलट प्रवाह के कारण दर्शन-पूजन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं में विभिन्न प्रांतों के ही नहीं, दूसरे देशों के भी भक्त शामिल हैं। देश का कोई भी ऐसा राज्य नहीं है, जहां के श्रद्धालु अयोध्या न पहुंचे हों। सर्वाधिक श्रद्धालु तो यूपी के ही हैं, परंतु इनमें तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश के भक्तों की भी अच्छी-खासी संख्या है।

    देरी से बंद हुआ मंदिर

    भक्तों का दबाव निरंतर बना रहने से दर्शन अवधि बढ़ानी पड़ी है। जहां सुबह पांच बजे से मंदिर खुल रहा है, तो वहीं रात्रि में 11 बजे बंद किया जा रहा है। एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि बुधवार को भीड़ का दबाव रात्रि में ज्यादा बढ़ा तो मंदिर साढ़े 11 बजे बंद किया गया। गुरुवार को भी लगभग
तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है।

    7 दिन में आए इतने दर्शनार्थी साधारण और वीआइपी

    • 23 जनवरी 2,13,525-1,775 श्रद्धालु
    • 24 जनवरी 1,74,335-1,825 श्रद्धालु
    • 25 जनवरी 1,70,632-1,530 श्रद्धालु
    • 26 जनवरी 3,02,326-2,321 श्रद्धालु
    • 27 जनवरी 3,04,225-2,230 श्रद्धालु
    • 28 जनवरी 3,52,000-2,500 श्रद्धालु
    • 29 जनवरी 3,08,000-2,300 श्रद्धालु

    यह भी पढ़ें: गलनभरी ठंड में भी राम मंदिर में जुटी भक्तों की भीड़, प्रभु को सर्दी से बचाने के ल‍िए लगाए गए दो ऑयल हीटर

    यह भी पढ़ें: Ram Temple: अयोध्‍या में रामलला के दर्शन के ल‍िए उमड़ रही भारी भीड़, बढ़ाई गई सुरक्षा-व्यवस्था