Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Temple: अयोध्‍या में रामलला के दर्शन के ल‍िए उमड़ रही भारी भीड़, बढ़ाई गई सुरक्षा-व्यवस्था

    श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसे देखते हुए राम जन्मभूमि मंदिर के आसपास सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। श्री राम जन्मभूमि के एसपी (सुरक्षा) बलरामाचारी दुबे ने बताया अयोध्या में दर्शनार्थियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। महाकुंभ से काफी दर्शनार्थी यहां आ रहे हैं। उसको देखते हुए काफी अधिक संख्या में फोर्स लगाई गई है।

    By Agency Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 27 Jan 2025 09:15 AM (IST)
    Hero Image
    रामलला के दर्शन के ल‍िए उमड़ी भीड़।

    एएनआई, अयोध्‍या। अयोध्‍या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसे देखते हुए राम जन्मभूमि मंदिर के आसपास सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। श्री राम जन्मभूमि के एसपी (सुरक्षा) बलरामाचारी दुबे ने बताया, "अयोध्या में दर्शनार्थियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। महाकुंभ से काफी दर्शनार्थी यहां आ रहे हैं। उसको देखते हुए काफी अधिक संख्या में फोर्स लगाई गई है। जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी भ्रमणशील हैं। सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां भी तैनात है।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें, राम मंदिर में रविवार को अनुमान से अधिक संख्या में दर्शनार्थी पहुंच गए, ज‍िस वजह से निकासी मार्ग को बदलना पड़ा। वहीं, अयोध्या की प्रमुख सड़कों पर लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले लोगों को समय से पहले निकलना पड़ा। माना जा रहा कि महाकुंभ से स्नान कर लौटे करीब 15 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे।

    रविवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़

    गणतंत्र दिवस पर अवकाश होने और प्रयागराज से नित्य श्रद्धालुओं के आगमन के कारण रविवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट गई थी। चारों तरफ से आ रहे श्रद्धालुओं का एक ही पड़ाव राम मंदिर रहा। इस कारण अयोध्या की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर वाहनों व पैदल जाने वाले लोगों की भीड़ हो गई।

    भीड़ के आगे पुल‍िस के इंतजाम नाकाफी हुए साब‍ित

    भीड़ का अनुमान लगा पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने पहले ही रूट डायवर्जन लागू कर रखा था, लेकिन अधिक संख्या में भीड़ जुटने के कारण यह भी नाकाफी साबित हुआ और रामपथ, रामजन्मभूमि पथ व भक्तिपथ पर भारी भीड़ उमड़ी तो राम मंदिर का निकासी मार्ग अंगद टीले से गेट नंबर तीन की ओर करना पड़ गया, जिससे श्रद्धालु दर्शन करके फिर अयोध्या की ओर न जाकर टेढ़ी बाजार की ओर से बाहर निकल सकें। इसके साथ मंदिर को दोपहर में 15 मिनट ही बंद रखा गया। मध्याह्न आरती के बाद दर्शन के लिए तुरंत मंदिर खोल दिया गया।

    राम जन्मभूमि मंदिर के आसपास सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाई गई

    सोमवार को सुबह से एक बार फ‍िर राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने लगी। इसे देखते हुए राम जन्मभूमि मंदिर के आसपास सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाई गई है। दर्शनार्थियों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए काफी अधिक संख्या में फोर्स लगाई गई है। सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां भी तैनात है।

    यह भी पढ़ें: अयोध्या पहुंचे 15 लाख श्रद्धालु: Maha Kumbh में स्नान कर रामलला के दर्शन किए... भीषण जाम; एग्जिट मार्ग बदलना पड़ा