अयोध्या पहुंचे 15 लाख श्रद्धालु: Maha Kumbh में स्नान कर रामलला के दर्शन किए... भीषण जाम; एग्जिट मार्ग बदलना पड़ा
रविवार को अयोध्या में राम मंदिर में दर्शनार्थियों की अनुमान से अधिक भीड़ उमड़ी। जिसके कारण निकासी मार्ग बदलना पड़ा और शहर की प्रमुख सड़कों पर भीषण जाम लग गया। माना जा रहा है कि महाकुंभ से स्नान कर लौटे करीब 15 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं। हालांकि भीड़ का अनुमान लगा पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने पहले ही रूट डायवर्जन लागू कर रखा था।
जागरण संवाददाता, अयोध्या। राम मंदिर में रविवार को अनुमान से अधिक संख्या में दर्शनार्थी पहुंच गए। इस कारण जहां निकासी मार्ग को बदलना पड़ा। वहीं, अयोध्या की प्रमुख सड़कों पर लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ा। एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले लोगों को समय से पहले निकलना पड़ा। माना जा रहा कि महाकुंभ से स्नान कर लौटे करीब 15 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे।
गणतंत्र दिवस पर अवकाश होने और प्रयागराज से नित्य श्रद्धालुओं के आगमन के कारण रविवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुट गई। चारों तरफ से आ रहे श्रद्धालुओं का एक ही पड़ाव राम मंदिर रहा। इस कारण अयोध्या की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर वाहनों व पैदल जाने वाले लोगों की भीड़ हो गई।
पहले से ही लागू हुआ था डायवर्जन
हालांकि भीड़ का अनुमान लगा पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने पहले ही रूट डायवर्जन लागू कर रखा था, लेकिन अधिक संख्या में भीड़ जुटने के कारण यह भी नाकाफी साबित हुआ और रामपथ, रामजन्मभूमि पथ व भक्तिपथ पर भारी भीड़ उमड़ी तो राम मंदिर का निकासी मार्ग अंगद टीले से गेट नंबर तीन की ओर करना पड़ गया, जिससे श्रद्धालु दर्शन करके फिर अयोध्या की ओर न जाकर टेढ़ी बाजार की ओर से बाहर निकल सकें। इसके साथ मंदिर को दोपहर में 15 मिनट ही बंद रखा गया। मध्याह्न आरती के बाद दर्शन के लिए तुरंत मंदिर खोल दिया गया।
गणतंत्र दिवस पर रामलला के दर्शन करने को रामनगरी में इस तरह दिखा आस्था का ज्वार- जीतू निषाद
राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि रविवार को लगभग तीन लाख से अधिक लोगों ने शाम पांच बजे तक ही दर्शन कर लिया है। अभी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर मार्ग पर जुटी है। रात्रि नौ बजे तक दर्शन सुचारु रूप से चल रहा है।
वहीं एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे ने बताया कि दर्शनार्थियों की अधिक संख्या को देखते हुए दोपहर में निकासी मार्ग को बदलवाया गया। बैरिकेडिंग लगाकर दर्शन करके निकलने वाले लोगों को पीएफसी के समीप से गेट नंबर तीन से रामपथ पर निकाला गया। पहले श्रद्धालु अंगद टीले की ओर निकल रहे थे।
मंदिर में व्हीलचेयर का प्रवेश भी प्रतिबंधित किया गया
राम मंदिर परिसर में भी श्रद्धालुओं के अधिक दबाव के चलते दोपहर में व्हीलचेयर का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया था। इससे जाने वाले श्रद्धालु चलकर दर्शन के लिए अंदर गए। व्हीलचेयर जाने के कारण लेन में जाम लग रहा था और दर्शन में रुकावट उत्पन्न हो रही थी। हालांकि जो बिल्कुल असमर्थ थे, उन्हें प्रवेश दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।