Ayodhya News: बलिदानी के पुत्र की मौत से हड़कंप, स्वजनों ने एसडीएम पर लगाया हत्या का आरोप
अयोध्या में सीआरपीएफ के अमर बलिदानी राजकुमार यादव के 20 वर्षीय पुत्र शिवम यादव की मृत्यु हो गई। वह सोहावल तहसील में स्टेनो पद पर कार्यरत थे और शनिवार की शाम बाइक से घर लौट रहे थे जब उनकी मृत्यु हो गई। शिवम की मां ज्ञानमती ने सोहावल के उप जिलाधिकारी अभिषेक सिंह पर आरोप लगाया है कहाकि उन्होंने उनके बेटे का एक्सीडेंट करा दिया है।

जागरण संवाददाता, अयोध्या। सीआरपीएफ के अमर बलिदानी राजकुमार यादव के 20 वर्षीय पुत्र शिवम यादव की शनिवार की शाम मृत्यु हो गई। सोहावल तहसील में स्टेनो पद पर कार्यरत शिवम बाइक से रानाेपाली स्थित घर लौट रहे थे। उनका शव अयोध्या-लखनऊ राजमार्ग पर बनबीरपुर के पास पाया गया। पास में बाइक पड़ी देख स्थानीय लोगों ने सूचना दी तो स्वजन गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
म़ृतक की मां ज्ञानमती ने सोहावल के उप जिलाधिकारी अभिषेक सिंह पर आरोप लगाते हुए कहाकि उन्होंने मेरे बेटे का एक्सीडेंट करा दिया है। एसडीएम ने मंगलवार के दिन उसके बाल मुड़वा दिये थे। विरोध करने पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था।
जिला अस्पताल में मृत बेटे का शव पकड़ दहाड़ मार कर रो रही मां ज्ञानमती ने कहाकि उनके बेटे को तीन माह पूर्व ही स्टेनो पद पर नौकरी मिली थी। वह मन लगा कर अपना काम करता था। बीते मंगलवार को एसडीएम अभिषेक सिंह ने शिवम को अपने पास बुलाया और नाई के माध्यम से सबके सामने बाल मुड़वा दिये।
मृतक के स्वजन से वार्ता करते जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह व एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी। जागरण
इस घटना से वह काफी आहत हुआ था। उसने घर पहुंच कर भी यह बात सबको बताई थी। उन्होंने पिता व शिवम के नाना रामप्रसाद यादव व मामा एडवोकेट अंगद यादव से यह बात बताई तो उन लोगों ने पहले एसडीएम के पास पहुंच कर बात करनी चाही, लेकिन उन्होंने मिलने से इन्कार कर दिया।
इसे भी पढ़ें- सिपाही ने पत्नी और दोस्तों के साथ मिलकर की थी युवकों की हत्या, शव देखकर कांप गए थे लोग
इसके बाद वह जिलाधिकारी से शिकायत करने पहुंचीं, लेकिन वह कार्यालय में नहीं मिले। तीन दिन तक गईं परंतु उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। इस बीच एसडीएम को पता चला तो उन्होंने बेटे को धमकाया। इससे बेटा मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।
मृतक के छोटे भाई हिमांशु यादव ने भी सीधे एसडीएम पर आरोप लगाते हुए कहाकि एसडीएम ने ही तहसील से लौटते समय शनिवार को उनके बड़े भाई का एक्सीडेंट करा कर हत्या करा दी है। मृतक के चाचा राम विलास यादव ने भी एसडीएम पर ही आरोप लगाया है।
मृतक के स्वजन से वार्ता करते जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह व एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी : जागरण
वहीं, जिला अस्पताल में पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शैलेंद्र सिंह ने कहाकि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। स्वजनों ने एसडीएम से कुछ विवाद होने की जानकारी दी है। घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे की जांच कराई जा रही है, जिससे वाहन का पता चल सके। जिलाधिकारी व एसएसपी को भी घटना की सूचना दी गई है।
इसे भी पढ़ें- महादेव के शहर में चेन छीनने वाले बदमाशों ने पुलिस की नाक में किया था दम, ऐसे किया हिसाब चुकता
सीआरपीएफ की टीम भी पहुंची अस्पताल, ली जानकारी :
सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ की टीम भी जिला अस्पताल में पहुंच गई। इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पहुंची टीम ने स्वजनों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है। कमांडेंट सतीश दुबे को भी सूचना दे दी गई है। वह भी अस्पताल पहुंच रहे हैं। मृतक शिवम के पिता राजकुमार यादव सीआरपीएफ के कोबरा दस्ते में तैनात थे। एक हमले में वह चार वर्ष पूर्व तीन अप्रैल 2021 को बलिदान हो गए थे। उनके परिवार में पत्नी ज्ञानमती व दो पुत्र थे, जिनमें से बड़े पुत्र शिवम की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिली है। अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल को पूरे घटनाक्रम के सभी पहलुओं की जांच करके शीघ्र रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट मिलने के उपरांत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।-चंद्र विजय सिंह, जिलाधिकारी, अयोध्या
शव रख स्वजनों ने की सड़क जाम :
घटना से आक्रोशित स्वजनों ने देरशाम जिला अस्पताल के सामने शव रख कर सड़क जाम कर दी। इससे आवागमन ठप हो गया। पुलिस अधिकारी स्वजनों को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के लिए समझा रहे हैं। स्वजन एसडीएम सोहावल के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई किए जाने, मुआवजा देने आदि की मांग कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।