Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Route Divert In Ayodhya: अयोध्या में रामनवमी मेले के लिए हाईवे पर रहेगा डायवर्जन, कब से और कहां से निकलेंगे वाहन, पढ़िए यहां

    Ayodhya Route Divert For Five Days अयोध्या में पांच दिन हाईवे पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। रामनवमी मेले को लेकर यातायात पुलिस की ओर से डायवर्जन का प्लान तैयार किया है। भारी वाहनों को यहां से निकाला जाएगा। गोंडा व नवाबगंज से आने वाले वाहनों (मेले में आने वाले वाहनों को छोड़कर) को लकड़मंडी से लोलपुर होते हुए बस्ती की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 10 Apr 2024 10:14 PM (IST)
    Hero Image
    Ayodhya News: अयोध्या में पांच दिन हाईवे पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित

    जागरण संवाददाता,अयोध्या। रामनवमी मेले के अवसर पर 15 अप्रैल को दोपहर दो बजे से 19 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक हाइवे पर मालवाहक भारी वाहन ट्रक, डीसीएम व ट्रैक्टर के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।

    यातायात पुलिस की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान तैयार किया गया है। जिसमें अयोध्या सहित उससे सटे आसपास के जिलों से भी वाहनों का डायवर्जन किया जाना प्रस्तावित है।

    इस प्रकार होगा डायवर्जन

    मालवाहक भारी वाहन ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर

    • गोरखपुर से वाहनों का डायवर्जन गोरखपुर, कौड़ीराम, बड़हलगंज, दोहरीघाट, जियनपुर, आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की ओर होगा।
    • गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती से आने वाले वाहनों को कलवारी से टांडा, अकबरपुर से दोस्तपुर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डायवर्ट किया जाएगा।
    • गोरखपुर, संत कबीरनगर, बांसी, मेंहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोंडा से आने वाले वाहन जरवल रोड तिराहा से वापस आकर बहराइच की ओर टिकोरा मोड़ पर चहलरी घाट होते हुए सिधौली, सीतापुर लखनऊ मार्ग की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
    • कानपुर से आने वाले वाहनों को उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज, गोसाईगंज, चांदसराय से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे होते हुए गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
    • लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस वे से आने वाले वाहनों को मोहान, जुनाबगंज से मोहनलालगंज, गोशाईगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से होते हुए गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
    • सीतापुर व शाहजहांपुर से आने वाले वाहनों को आइआइएम रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया, शहीद पथ होते हुए आहिमामऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
    • बलरामपुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहनों को टिकोरा मोड़ से चहलरीघाट रोड होते हुए सिधौली, सीतापुर, लखनऊ मार्ग पर डायवर्ट किया जाएगा।
    • सुल्तानपुर से आने वाले वाहनों को कूरेभार से तथा रायबरेली से आने वाले वाहनों को हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
    • लखनऊ, बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों को बाराबंकी से चौकाघाट, जरवल रोड करनैलगंज होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।
    • आजमगढ़, अंबेडकरनगर से आने वाले वाहन अंबेडकरनगर से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डायवर्ट होंगे।
    • बाराबंकी की तरफ से आने वाले वाहनों को भिटरिया, रामसनेहीघाट से हैदरगढ़ होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
    • बस्ती की ओर से आने वाले वाहनों को लोलपुर से नवाबगंज गोंडा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
    • गोंडा से आने वाले वाहनों को लकड़मंडी से लोलपुर होते हुए बस्ती की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
    • 16 से 17 अप्रैल की रात 12 बजे तक हल्के वाहनों पर भी लागू होगा डायवर्जनबस्ती की ओर से आने वाले वाहनों (मेले में आने वाले वाहनों को छोड़कर) को लोलपुर से गोंडा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। 

    ये भी पढ़ेंः ...तो साइकिल की राह मुश्किल करेंगे सपा विधायक, रोचक है कुनबा का पाला बदलना, पालिका अध्यक्ष पत्नी और बहन हुई भाजपाई

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः Bareilly News: ईद से पहले मौलाना तौकीर को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट से सेशन कोर्ट के आदेश पर रोक, 20 को होनी है सुनवाई