रामनगरी को मिलीं दो Amrit Bharat Express, कल से होगा ट्रेनों का ठहराव; ये रहा पूरा टाइम-टेबल
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए Amrit Bharat Express को हरी झंडी दिखएंगे। यह ट्रेन दरभंगा व मालदा टाउन से गोमतीनगर के लिए चलेगी और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर इसका ठहराव होगा। इस ट्रेन के शुरू होने से बिहार और बंगाल से अयोध्या की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। यह सुपरफास्ट ट्रेन मध्यम और निम्न आय वर्ग के यात्रियों के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई है।

संवाद सूत्र, अयोध्या। वंदे भारत जैसी सेमी हाईस्पीड ट्रेन के बाद अब रामनगरी को अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) के रूप में सुपर फास्ट ट्रेनों का भी साथ मिलने जा रहा है। दरभंगा व मालदा टाउन से गोमतीनगर के लिए चलने वाली दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर होगा।
दरभंगा से लखनऊ के गोमतीनगर को जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) रात्रि नौ बजे एवं मालदा टाउन से गोमतीनगर को जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस शुक्रवार रात 12.30 पर अयोध्याधाम जंक्शन पहुंचेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। अभी तक सुपर फास्ट ट्रेनों की श्रेणी में कैफियत एक्सप्रेस ही है, जिसका रामनगरी में ठहराव होता है। यह ट्रेन आजमगढ़ से दिल्ली के बीच आवागमन करती है।
अमृत भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को उद्घाटन ट्रेन के रूप में अयोध्या पहुंचेगी। अमृत भारत के मिलने से बिहार और बंगाल से अयोध्या की कनेक्टिविटी पहले से बेहतर हो जाएगी। अमृत भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस विशेष तौर पर मध्यम और निम्न आय वर्ग के यात्रियों के लिए डिजाइन की गई है, जिसमें स्लीपर और जनरल कोच शामिल हैं।
अयोध्या को देश के हर राज्य से जोड़ने के लिए रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है। रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें इसके लिए आधुनिक ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अमृत भारत के ठहराव का लाभ स्थानीय लोगों के साथ ही अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को भी मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।