Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amrit Bharat Express : लखनऊ को भी मिलेगा दो अमृत भारत एक्सप्रेस का उपहार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 को करेंगे लोकार्पण

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 06:50 PM (IST)

    Amrit Bharat Express Train दरभ‍ंगा जाने वाली ट्रेन गोरखपुर और माल्दा टाउन जाने वाली ट्रेन वाराणसी होकर जाएगी। गोमतीनगर से दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस और मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस प्रतिदिन दौड़ेगी। इस ट्रेन में स्लीपर और जनरल की बोगियां होंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के मोतिहारी से इन दोनों अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।

    Hero Image
    लखनऊ को भी मिलेगा दो अमृत भारत एक्सप्रेस का उपहार

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : सूबे की राजधानी को लोगों का बिहार और पश्चिम बंगाल का सफर काफी आसान हो जाएगा। अब लखनऊ से लोग अमृत भारत एक्सप्रेस से इन दोनों राज्यों की यात्रा करेंगे। विशेष ट्रेन के रूप में दोनों अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन 18 जुलाई से आरंभ हो जाएगा। नियमित रूप से संचालन के आदेश रेलवे बोर्ड जल्द जारी करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से अमृत भारत एक्सप्रेस दरभंगा और मालदा टाउन के लिए 18 जुलाई से दौड़ेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के मोतिहारी से इन दोनों अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। दोनों ही ट्रेनें अयोध्या होकर चलेंगी।

    दरभ‍ंगा जाने वाली ट्रेन गोरखपुर और माल्दा टाउन जाने वाली ट्रेन वाराणसी होकर जाएगी। गोमतीनगर से दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस और मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस प्रतिदिन दौड़ेगी। इस ट्रेन में स्लीपर और जनरल की बोगियां होंगी।

    रेलवे बोर्ड के निदेशक कोचिंग संजय आर नीलम ने दोनों अमृत भारत एक्सप्रेस के टाइम टेबल की नोटिफिकशन जारी कर दी है। इसके तहत मालदा टाउन से अमृत भारत एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन प्रत्येक गुरुवार को शाम 7:25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन शुक्रवार को दोपहर 3:40 बजे गोमतीनगर स्टेशन पहुंचेगी।

    वापसी में अमृत भारत एक्सप्रेस गोमतीनगर से प्रत्येक शुक्रवार शाम 6:40 बजे छूटकर अगले दिन मालदा टाउन शाम 4:40 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर और जनरल की 22 बोगियां होंगी। ट्रेन का ठहराव न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, कुईल, शेखपुर, नवादा, तिलैया, गया, देहरी आन सोन, सासाराम, भबुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट स्टेशनों पर होगा।

    दरभंगा की राह भी होगी आसान

    ट्रेन नंबर 15561 दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को दोपहर तीन बजे दरभंगा से रवाना होकर रविवार सुबह 5:35 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 15562 अमृत भारत एक्सप्रेस गोमतीनगर से प्रत्येक रविवार सुबह 8:15 बजे चलकर रात 12:35 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, बगहा, हरीनगर, नरकटियागंज, सिकटा, रक्सौल, घोरासन, बैरंगिया, जनकपुर रोड और कमतौल स्टेशनों पर होगा।

    ट्रेन का नंबर, टाइमिंग और रूट

    ट्रेन संख्या 13433 मालदा टाउन से लखनऊ के गोमतीनगर के बीच चलेगी। ट्रेन मालदा टाउन के बाद न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, शेखपुरा, नवादा, तिलैया, गया, डेहरी आनसोन, सासाराम, भभुआ, पीडीडीयू, वाराणसी जंक्शन, जौनपुर, साहगंज, अयोध्या धाम व अयोध्या कैंट स्टेशन के बाद गोमतीनगर स्टेशन पर रुकेगी।

    20 घंटे में 941 की दूरी

    लगभग 20 घंटे में 941 की दूरी तय कर गंतव्य को पहुंचेगी। दो इंजन के साथ चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस में कुल 24 कोच होंगे। मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस में भी आधुनिक सुविधाएं हैं। इससे यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इस ट्रेन में विशेष सुविधाएं मॉड्यूलर शौचालय, आपात ब्रेक सिस्टम है।

    अमृत भारत एक्सप्रेस की विशेषताएं

    • सेमी ऑटोमेटिक कपलर
    • आधुनिक पेंट्रीकार
    • टॉक बैक सिस्टम
    • वंदे भारत जैसी लाइटिंग
    • यात्रियों के लिए लाभ
    • किफायती सीटें
    • बेहतर यात्रा अनुभव
    • आधुनिक सुविधाएं
    • कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण सेवा

    डबल इंजन पर भी औसत गति 42 किमी. प्रति घंटा

    राजधानी एक्सप्रेस की तरह अमृत भारत एक्सप्रेस में पुश पुल (एक इंजन आगे एक पीछे)तकनीक से डब्ल्यूएपी-5 श्रेणी के दो इंजन लगाने के बाद भी इसकी औसत गति 42.77 किलोमीटर से 46. 47 किलोमीटर प्रति घंटा ही रहेगी। गोमतीनगर से मालदा टाउन की 971 किमी. की दूरी तय करने में अमृत भारत एक्सप्रेस 22 घंटे का समय लेगी। इस ट्रेन की औसत गति 42.77 किलोमीटर रखी गई है। इसी तरह मालदा टाउन से गोमतीनगर आने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस इसी दूरी को 46.47 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत गति से तय करेगी।

    अमृत भारत ट्रेन में स्लीपर और जनरल के कोच लगेंगे, जिसमें यात्रियों को कम किराये में बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। यद्यपि, गोरखपुर के रास्ते पहले से एक अमृत भारत ट्रेन चल रही है। 15557/15558 नंबर की एक अमृत भारत ट्रेन अयोध्या और गोरखपुर के रास्ते आनंदविहार से दरभंगा के बीच चल रही है।