Amrit Bharat Express: वाराणसी के रास्ते मालदा टाउन से लखनऊ तक चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, ये है पूरा शेड्यूल
वाराणसी के निवासियों के लिए अच्छी खबर है! रेलवे मंत्रालय ने बहुप्रतीक्षित अमृत भारत एक्सप्रेस को मंजूरी दे दी है। यह ट्रेन मालदा टाउन से गोमती नगर (लखनऊ) के बीच चलेगी। ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी और वाराणसी सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी। गोमतीनगर से मालदा टाउन की दूरी 22 घंटे में तय की जाएगी। इस ट्रेन में स्लीपर और जनरल की 22 बोगियां होंगी।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। काशीवासियों के बीच बहुप्रतीक्षित अमृत भारत एक्सप्रेस को रेलवे मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। रेलवे प्रशासन ने बुधवार की शाम वाराणसी के रास्ते प्रस्तावित मालदा टाउन- गोमती नगर (लखनऊ) अमृत भारत एक्सप्रेस को चलाने की घोषणा कर दी है।
सम्भावित समय सारिणी के अनुसार गाड़ी संख्या- 13433 मालदा टाउन से अमृत भारत एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन प्रत्येक गुरुवार को शाम 7:25 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन शुक्रवार को दोपहर 3:40 बजे गोमतीनगर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या- 13434 अमृत भारत एक्सप्रेस गोमतीनगर से प्रत्येक शुक्रवार शाम 6:40 बजे छूटकर अगले दिन मालदा टाउन शाम 4:40 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर और जनरल की 22 बोगियां होंगी।
वाराणसी समेत इन स्टेशनों पर ठहराव
ट्रेन का ठहराव न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, कुईल, शेखपुर, नवादा, तिलैया, गया, देहरी आन सोन, सासाराम, भबुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, जौनपुर, शाहगंज, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट स्टेशनों पर होगा।
22 घंटे में तय होगी दूरी
गोमतीनगर से मालदा टाउन की 971 किमी. की दूरी तय करने में अमृत भारत एक्सप्रेस 22 घंटे का समय लेगी। इस ट्रेन की औसत गति 42.77 किलोमीटर रखी गई है। इसी तरह मालदा टाउन से गोमतीनगर आने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस इसी दूरी को 46.47 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत गति से तय करेगी। राजधानी एक्सप्रेस की तरह अमृत भारत एक्सप्रेस में पुश पुल (एक इंजन आगे एक पीछे)तकनीक से डब्ल्यूएपी-5 श्रेणी के दो इंजन लगाने के बाद भी इसकी औसत गति 42.77 किलोमीटर से 46. 47 किलोमीटर प्रति घंटा ही रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।