Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अयोध्‍या पुल‍िस की 3 बदमाशों से मुठभेड़, तीनों ग‍िरफ्तार; लखनऊ NH पर यात्री को बंधक बनाकर की थी लूटपाट

    अयोध्‍या में तीन बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुल‍िस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लि‍या है। इसके साथ ही लूटे गए माल के साथ पुल‍िस ने घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की है। बताया जा रहा है क‍ि इन तीनों ने लखनऊ अयोध्या नेशनल हाइवे पर निजी कार में सवारी बैठा कर लूटपाट कर ली थी।

    By prahlad tiwari Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Fri, 31 Jan 2025 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    अयोध्‍या में पुल‍िस ने 3 बदमाशों को मुठभेड़ के बाद क‍िया ग‍िरफ्तार।

    संवाद सूत्र, रुदौली (अयोध्या)। लखनऊ अयोध्या नेशनल हाइवे पर निजी कार में सवारी बैठा कर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुल‍िस ने तीनों को गिरफ्तार कर लि‍या है। लूटे गए माल के साथ पुल‍िस ने घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने बताया कि दो जनवरी को गोमती नगर के भरवारा निवासी दिनेश कुमार द्विवेदी शाम सात बजे पंचशील होटल के सामने लखनऊ जाने के लिए बस्ती की ओर से आई एक कार में बैठ गए थे। भेलसर के निकट रात लगभग आठ बजे कार में बैठे दो लोगों ने दिनेश के हाथ पकड़ लिए और चाकू दिखा जेब में रखे पांच हजार रुपये छीन लिया।

    गूगल पे से स्‍कैन कर ट्रांसफर कर लि‍ए थे पैसे

    बदमाशों ने दिनेश का मोबाइल कब्जे में ले लिया और गूगल-पे के क्यूआर कोड को स्कैन कर 71 हजार रुपये भी अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया। मोबाइल से सिम निकाल कर मोबाइल वापस कर दिया था। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद दिनेश को नवीन मंडी भेलसर के आगे उतार कर बदमाश लखनऊ की तरफ भाग निकले थे।

    कार पर नहीं लगा हुआ था नंबर प्‍लेट

    घटना में प्रयुक्त कार पर नंबर प्लेट भी नहीं लगा हुआ था। इस मामले का मुकदमा पांच जनवरी को दर्ज कराया गया था। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गुरुवार की भोर में कार सवार बदमाशों को भेलसर टिकैतनगर मार्ग पर बनगांवा मोड़ के पास हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया।

    गि‍रफ्तार हुए बदमाशों की हुई पहचान

    गिरफ्तार बदमाशों में बस्ती जिले के रघ्घूपुर निवासी विनय गुप्ता, संतकबीर नगर जिले के महुली निवासी शुभम गुप्ता व बस्ती के एकमाबारी के रहने वाले अभिषेक दुबे शामिल हैं।

    मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने की थी जवाबी फायर‍िंग

    कोतवाल ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने जवाबी फायरिंग भी की थी। हालांक‍ि उसमें कोई हताहत नहीं हुआ था। पुल‍िस ने तीनों बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस, सोने की अंगूठी, कार, तीन मोबाइल व दो हजार 500 रुपये बरामद क‍िए हैं।

    पुलि‍स ने तीनों बदमाशों को भेजा जेल

    इसके अलावा खाते में स्थानांतरित किए गए 71 हजार रुपयों को भी पुल‍िस द्वारा फ्रीज कर दिया गया है। पुल‍िस ने तीनों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

    यह भी पढ़ें: बसपा नेता हत्याकांड में शामिल 2 और बदमाश गिरफ्तार, एनकाउंटर में दोनों को लगी गोली

    यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir Encounter: पुंछ में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना की गोलीबारी में 3 आतंकी ढेर