Jammu-Kashmir Encounter: पुंछ में LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना की गोलीबारी में 3 आतंकी ढेर
Jammu-Kashmir Encounter News जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। सेना की गोलीबारी में 3 आतंकवादी मारे गए हैं। सुरक्षा बलों ने घने जंगलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। बता दें कि ये आतंकी खड़ी खड़माल इलाके के पास से घुसपैठ कर रहे थे।

जागरण संवाददाता, राजौरी। Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर गुरुवार देर शाम को सीमा पार से घुसपैठ के एक बड़े षड्यंत्र को सेना ने विफल करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि आतंकियों का एक दल एलओसी पार कर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था। एलओसी पर सेना का अभियान अभी जारी है।
जानकारी के अनुसार, पुंछ में एलओसी पर खड़ी खड़माल क्षेत्र में तैनात सेना के जवानों ने कुछ हलचल देखी। घुसपैठ की आशंका को भांपकर जवानों ने आसपास की सुरक्षा चौकियों को अलर्ट करते हुए अपने उच्चाधिकारियों को सूचित कर आतंकियों को ललकारा।
इस पर घुसपैठियों के दल ने गोलीबारी करते हुए वापस भागने का प्रयास किया। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। कुछ ही देर में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। इसके बाद एक और आतंकी मारा गया। अन्य आतंकियों के एलओसी के आसपास ही छिपे होने की आशंका पर सेना का अभियान जारी है।
डोडा में आतंकियों की तलाश में अभियान
जम्मू संभाग के डोडा में आतंकियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने गुरुवार को क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान डोडा पुलिस और सीआरपीएफ ने सुबह 8:30 बजे डोडा के दोरहू, बस्ती और भद्रवाह के आसपास के वन क्षेत्र में शुरू किया। देर शाम तक सुरक्षाबलों को कोई सूचना तो नहीं मिली, लेकिन अभी भी अभियान जारी रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि डोडा के जंगलों में पिछले वर्ष कई आतंकी घटनाएं हुई थीं। आतंकियों ने छत्रगला में सुरक्षाबलों के शिविर पर गोलियां बरसाई थी, जिसमें एक जवान घायल हो गया था। इन घटनाओं के बाद से सुरक्षाबल किसी भी सूचना को गंभीरता से लेते हैं।
जम्मू आतंकियों का नया गढ़?
आतंकियों का नया गढ़ बनते जा रहे जम्मू संभाग के सीमावर्ती और पर्वतीय क्षेत्रों में आतंकियों के सफाए के लिए पुलिस ने सेना के साथ मिलकर बीते एक पखवाड़े में लगभग दो दर्जन अभियान शुरू किए हैं।
खोजो और मारो के मूल मंत्र के साथ राजौरी-पुंछ, डोडा-किश्तवाड़, रियासी और ऊधमपुर व कठुआ के ऊपरी इलाकों में चलाए जा रहे इन अभियानों में ड्रोन और खोजी कुत्तों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। सेना के पैरा कमांडो दस्ते की भी मदद ली जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।