Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसपा नेता हत्याकांड में शामिल 2 और बदमाश गिरफ्तार, एनकाउंटर में दोनों को लगी गोली

    हरियाणा के अंबाला में बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा हत्याकांड में पुलिस ने लगातार दूसरे दिन मुठभेड़ में दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। दोनों को गोली लगी है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके पास से दो असलहा भी बरामद हुए हैं। बुधवार को एसटीएफ ने मुख्य शूटर सागर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। इस दौरान एसटीएफ से एएसआई प्रवीण और दिनेश घायल हो गए थे।

    By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Fri, 31 Jan 2025 09:44 AM (IST)
    Hero Image
    पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरी आरोपितों की बाइक और जमीन पर पड़े आरोपितों से बरामद असलहा।

    जागरण संवाददाता, अंबाला। बसपा के प्रदेश सचिव हरबिलास रज्जूमाजरा हत्याकांड में पुलिस ने लगातार दूसरे दिन वीरवार को मुठभेड़ में दो शूटर शहजादपुर निवासी अभिषेक उर्फ मंगू और गांव गडौली निवासी राजन को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को गोली लगी है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके पास से दो असलहा भी बरामद हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआईए को मिली थी सूचना

    अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है ताकि किसी अनहोनी को टाला जा सके। बुधवार को एसटीएफ ने मुख्य शूटर सागर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। इस दौरान एसटीएफ से एएसआई प्रवीण और दिनेश घायल हो गए थे। हालांकि, बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी थी इसलिए इनका बचाव हो गया था।

    मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाश। 

    यह भी पढ़ें- BSP नेता हत्याकांड का मुख्य शूटर एनकाउंटर में ढेर, 3 पुलिसकर्मी भी घायल; अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार

    हरबिलास हत्याकांड में छठे दिन सीआईए-1 को सूचना मिली थी कि शूटर सागर के सहयोगी मंगू और राजन शहजादपुर में बाइक पर घूम रहे हैं। सीआईए टीम ने उनका पीछा किया। पुलिस टीम को देख आरोपितों ने फायर किए और जंगल में भागना शुरू कर दिया। इसी मुठभेड़ के दौरान मंगू की पिंडली में गोली लगी जबकि राजन के घुटने में गोली लगी है।

    गैंगस्टर वेंकट के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस की तैयारी

    पुलिस ने विदेश भाग चुके गैंगस्टर वेंकट गर्ग के खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली है। बुधवार को रेकी करने के आरोपित गांव सलोला वासी रोहित को दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। अभी तक कुल आठ आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं।

    मुख्य शूटर सागर को एसटीएफ ने ऐसे मारा

    बसपा प्रदेश सचिव हरबिलास रज्जूमाजरा हत्याकांड के पांचवें दिन एसटीएफ अंबाला की टीम ने एनकाउंटर में इस हत्याकांड के मुख्य शूटर सागर को मार गिराया था। मुलाना में महाराणा प्रताप नेशनल कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग जहां फिलहाल जंगल है, वहां आमने-सामने की मुठभेड़ में एसटीएफ की टीम ने उसे मार गिराया।

    इस दौरान एसटीएफ के दो से तीन कर्मी भी घायल हुए हैं। इतना ही नहीं पुलिस ने बुधवार को इस पूरे हत्याकांड में हरबिलास की रैकी करने वाले आरोपित रोहित को भी काबू कर लिया है।

    रोहित शहजादपुर का रहने वाला है। शूटर सागर को एनकाउंटर में मारकर पुलिस ने यह संदेश दे दिया है कि अब प्रदेश में किसी की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं होगी।

    यह भी पढ़ें- बसपा नेता हरबिलास हत्याकांड की हत्या का इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी, इंस्टाग्राम पर लिखा- सबका हिसाब होगा