बसपा नेता हरबिलास हत्याकांड की हत्या का इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी, इंस्टाग्राम पर लिखा- सबका हिसाब होगा
Harbilas Murder Case हरियाणा के नारायणगढ़ में बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर वेंकट गर्ग ने ली है। वेंकट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा है कि नारायणगढ़ कॉम्प्लेक्स में हत्याकांड उसने किया है। उसने धमकी दी है कि जो भी उसके खिलाफ साजिश रचेगा या उसका साथ देगा उसका भी यही हाल होगा। वहीं आज 4 आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, नारायणगढ़ (अंबाला)। बसपा के जिला सचिव एवं नारायणगढ़ विधानसभा से बसपा-इनेलो के प्रत्याशी रहे हरबिलास रज्जूमाजरा की हत्या की जिम्मेदारी गैंग्सटर वेंकट गर्ग ने ली है। वेंकट ने इंस्टाग्राम पर डाली पोस्ट में लिखा है- ‘जय महाकाल, जय भवानी। जो नारायणगढ़ कॉम्प्लेक्स में हत्याकांड हुआ है वो मैंने किया है। हमारे खिलाफ साजिश रचने वालों का यही हाल होगा।
जो भी हमारे खिलाफ वालों का साथ देगा या उनके साथ किसी भी प्रकार का कोई संबंध रखेगा उसका भी यही हाल करूंगा। जो भी किया है हमने खुद किया। प्रशासन किसी को नाजायज तंग न करे।
मेरा किसी गैंग से कोई लिंक नहीं है। न ही कोई दुश्मनी है। हम अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। नुकसान करते यह नहीं देखा जाएगा वो कौन है और किस लेवल का है? सब्र करो, सबका हिसाब होगा। ये तो शुरुआत है। वेट एंड वाच वेंकट गर्ग नारायणगढ़।’
पुलिस ने इन लोगों को किया है नामजद
इस हत्याकांड में पुलिस ने षड्यंत्र के तहत साजिश रचने के आरोप में श्री साईं धाम सेवा समिति के अध्यक्ष मनीष मित्तल, प्रोपर्टी डीलर अजय गर्ग, उसकी पत्नी अंजू गर्ग, अजय गर्ग का बेटा तुषार और निहाल व गैंग्सटर के चाचा अरुण गर्ग, गैंग्सटर वेंकट गर्ग और उसके दोस्त साहिल शर्मा को पुलिस ने नामजद किया है।
इनमें से वेंकट गर्ग और उसके चाचा अरुण व अजय गर्ग के दोनों बेटे फरार हैं। चार आरोपितों का रिमांड बुधवार को खत्म हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- Haryana News: बसपा सचिव के हत्यारों पर दो लाख का इनाम, गैंगस्टर वेंकट समेत 8 पर केस दर्ज; हत्या की वजह आई सामने
आज चारों आरोपितों को किया जाएगा कोर्ट में पेश
उधर इस हत्याकांड में साजिश के तहत जिन हत्यारोपितों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से चार अरुण गर्ग, अजय गर्ग, मनीष मित्तल व साहिल शर्मा को दो दिन के रिमांड पर पुलिस ने लिया था।
लिहाजा बुधवार इन्हें आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। क्योंकि आरोपितों से पुलिस ने जो पूछताछ व शिनाख्त करनी थी वह भी पूरी हो चुकी है।
अजय गर्ग के दोनों बेटे और वेंकट गर्ग फरार
इस हत्याकांड में बेशक पुलिस के हाथ पांचों शूटरों के गिरेबान तक पहुंच चुके हैं लेकिन इस हत्याकांड का सरगना गैंगस्टर वेंकट अभी भी पुलिस के शिकंजे से बाहर है।
उधर हत्याकांड में आरोपित अजय गर्ग के दोनों बेटे नेहल गर्ग और तुषार गर्ग भी गिरफ्त से बाहर हैं। क्योंकि अभी पुलिस का फोकस केवल शूटरों पर ही था। लेकिन शूटरों की गिरफ्तारी के बाद इनपर भी शिकंजा कसा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।