Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा विस चुनाव में बसपा उम्मीदवार हरबिलास की हत्या, बदमाशों ने पीछा कर मारीं गोलियां; साथी गंभीर

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 02:06 AM (IST)

    विधानसभा चुनाव 2024 में नारायणगढ़ हलका से बसपा-जजपा के उम्मीदवार हरबिलास रज्जूमाजरा पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई। वह अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी से उतरकर भागे थे लेकिन बदमाश उसका पीछा करते रहे। इस दौरान हरबिलास पास लगती संजीव- शू जूतों की दुकान में घुसे जहां बदमाशों ने दुकान में जाकर उसे गोलियां मार दीं।

    Hero Image
    हरियाणा विस चुनाव में बसपा उम्मीदवार हरबिलास की हत्या (फोटो- जागरण)

    जागरण, संवाददाता, नारायणगढ़ (अंबाला)। विधानसभा चुनाव 2024 में नारायणगढ़ हलका से बसपा-जजपा के उम्मीदवार हरबिलास रज्जूमाजरा पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी गई। वह अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी से उतरकर भागे थे लेकिन बदमाश उसका पीछा करते रहे। इस दौरान हरबिलास पास लगती संजीव- शू जूतों की दुकान में घुसे जहां बदमाशों ने दुकान में जाकर उसे गोलियां मार दीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरबिलास को गोली मारकर बदमाश फरार हुए तो अपनी जान बचाने के लिए दुकान में छिपे दुकानदार संजीव व अन्य ने हरबिलास को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। दूसरी ओर हरबिलास के साथ गाड़ी में सवार विजय मोदगिल उर्फ गुगल पंडित व पुनीत उर्फ चुन्नू भी अपनी जान बचाने को विपरीत दिशा में भागे, लेकिन बदमाशों ने उन पर भी फायरिंग की।

    हरबिलास की इलाज के दौरान मौत

    इस दौरान विजय मोदगिल को गोलियां लगी लेकिन पुनीत के पास से गोली निकल गई। लेकिन वह डर के कारण बेहोश हो गए। घायलों को लोगों ने नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ पहुंचाया। हरबिलास और विजय को गंभीरहाल में जबकि पुनीत को भी उनके साथ पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जहां पर रात करीब साढ़े 10 बजे डाक्टरों ने हरबिलास को मृत घोषित कर दिया।

    हरबिलास के मित्र नगला निवासी रजनीश कुमार ने इस बात की पुष्टि की हालांकि देर रात तक पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी। वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी अंबाला सुरेंद्र सिंह भौरिया मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की नाकाबंदी कर दी गई।

    बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी

    घटनास्थल पर डीएसपी नारायणगढ़ के अलावा सीआइए वन, टू, सीआइए शहजादपुर, थाना नारायणगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बदमाशों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी। दूसरी ओर पुलिस टीम साथ लगते हिमाचल की ओर भी रवाना हो चुकी थी। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश गाड़ी में हिमाचल की ओर भी भाग सकते हैं।

    अपनी इनोवा गाड़ी में सवार थे हरबिलास व दो अन्य

    हरबिलास रज्जूमाजरा अपने साथियों विजय मोदगिल उर्फ गूगल पंडित निवासी सरगोधा कालोनी व पुनीत उर्फ पुन्नू निवासी गांव डैहर (अब पंचकूला) इनोवा गाड़ी में सवार थे। वह नारायणगढ़ के नवाब जस्सा सिंह आलूवालिया पार्क के नजदीक पहुंचे। अभी कार में ही बैठकर बातचीत कर रहे थे कि इसी दौरान एक अन्य कार मौके पर आकर रुकी। इस कार में चार लोग सवार थे। कार से बदमाश उतरे, जिनके मुंह पर कपड़ा बंधा था। जिस गाड़ी में हरबिलास व अन्य थे, वहां पर बदमाशों ने पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इससे कार के शीशे भी टूट गए।

    जान बचाने को हरबिलास दुकान में घुसे

    जैसे ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू की तो हरबिलास अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी से बाहर निकले। वे वहीं पास में जूतों की दुकान की ओर भागे, जबकि बदमाशों ने उसका पीछा किया और फायरिंग करते रहे। हरबिलास दुकान में घुस गया, जबकि बदमाश भी इसी दुकान में घुस गए। बदमाशों ने हरबिलास को गोलियां मारी और मौके से फरार हो गए।

    दूसरी ओर इसी गाड़ी से उतरकर विजय व पुनीत भी दूसरी दिशा में भागे, जबकि उन पर भी फायर किया गया। बदमाश मौके से फरार हो गए, जबकि दुकानदार संजीव व अन्य ने हरबिलास को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। बताया जाता है कि विजय मोदगिल खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

    हरबिलास था टारगेट

    बदमाशों का सीधा टारगेट हरबिलास रज्जूमाजरा थे। बदमाशों ने जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया है, उससे साफ है कि वे हरबिलास को ही टारगेट करने आए थे। जब वह गाड़ी से उतरकर भागा तो उसका पीछा भी किया गया और दुकान में घुसकर उस पर फायरिंग की। हालांकि दो अन्य इस हमले में घायल हुए हैं, जबकि हरबिलास का पीछा कर उन पर गोलियां दागी गईं।

    विधानसभा चुनावों में थे बसपा उम्मीदवार

    हरबिलास रज्जूमाजरा विधानसभा चुनाव 2024 में नारायणगढ़ हलका से बसपा उम्मीदवार थे। वे इनेलो-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी थे। इस चुनाव में उन्होंने पार्टी का ग्राफ काफी बढ़ाया और अच्छी खासी वोट हासिल की थी। क्षेत्र में राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय थे। विधानसभा चुनावों में से तीसरे नंबर पर आए थे।

    मौके पर पहुंचे डीएसपी

    वारदात की सूचना लगते ही पुलिस अधीक्षक एसएस भौरिया मौके पर पहुंचे। उनके साथ डीएसपी नारायणगढ़ भी मौके पर रहे। इस दौरान उन्होंने घटना की जानकारी ली और क्षेत्र की नाकाबंदी करवाई। दूसरी ओर सीआइए वन, टू, सीआइए शहजादपुर, थाना पुलिस शहजादपुर मौके पर मौजूद रहीं। थाना शहजादपुर पुलिस ने नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग भी शुरू की।