Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSP नेता हत्याकांड का मुख्य शूटर एनकाउंटर में ढेर, 3 पुलिसकर्मी भी घायल; अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 08:58 AM (IST)

    हरियाणा में बसपा के प्रदेश सचिव हरबिलास रज्जूमाजरा की हत्या के मुख्य शूटर सागर उर्फ सूर्या को एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मुलाना में हुई इस मुठभेड़ में सागर ने एसटीएफ जवानों पर गोली चलाई लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण उनकी जान बच गई। सागर पर मारपीट के 5-6 मामले पहले से दर्ज थे। पुलिस अब तक कुल 6 आरोपित गिरफ्तार कर चुकी है।

    Hero Image
    बसपा नेता हत्याकांड के शूटर सागर के एनकाउंटर के बाद मौके पर मौजूद पुलिस व एसटीएफ कर्मी।

    जागरण संवाददाता, अंबाला। BSP Leader Murder: बसपा के प्रदेश सचिव हरबिलास रज्जूमाजरा की हत्या के छठे दिन बुधवार सायं एसटीएफ ने मुख्य शूटर 23 वर्षीय सागर उर्फ सूर्या को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ मुलाना में महाराणा प्रताप नेशनल कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग के पास जंगल में हुई। इस दौरान एसटीएफ के जवानों पर सागर ने गोली चलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपी पर मारपीट के 5-6 मुकाबले पहले से थे दर्ज

    बुलेट प्रूफ जैकेट के कारण उनकी जान बच गई, लेकिन तीन जवानों को चोटें लगी हैं। सागर के शव को अस्पताल में रखवाया गया है। आज यानी वीरवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वह शहजादपुर थानाक्षेत्र के गांव बुर्ज का रहने वाला था। सागर पर मारपीट के पांच-छह मामले दर्ज हैं। सागर से पिस्तौल बरामद हुई है।

    उधर, पुलिस ने हत्याकांड से पहले हरबिलास की रेकी करने वाले आरोपित रोहित को भी गिरफ्तार कर लिया है। रोहित शहजादपुर का रहने वाला है। रोहित की गिरफ्तारी के साथ ही अब तक कुल छह आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। अभी चार शूटर और गैंगस्टर वेंकट गर्ग फरार हैं।

    यह भी पढ़ें- बसपा नेता हरबिलास हत्याकांड की हत्या का इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी, इंस्टाग्राम पर लिखा- सबका हिसाब होगा

    पुलिस ने शूटरों पर रखा था दो लाख का इनाम

    इस मामले में पुलिस श्री साईं सेवाधाम समिति के अध्यक्ष मनीष मित्तल, प्रापर्टी डीलर अजय गर्ग, अजय गर्ग की पत्नी अंजू, गैंगस्टर वेंकट के चाचा अरुण गर्ग और वेंकट के दोस्त साहिल को साजिश रचने के आरोप में पहले ही काबू कर चुकी है। इनमें से चार आरोपितों को बुधवार को दो दिन के रिमांड के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

    24 जनवरी की शाम करीब सात बजे हरबिलास की हत्या नारायणगढ़ में आहलुवालिया पार्क के पास कर दी गई थी। पुलिस शूटरों की तलाश में जुटी थी और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दो लाख रुपये का इनाम भी रखा था।

    इसी मामले में पुलिस को बुधवार को सूचना मिली थी कि मुख्य शूटर सागर मुलाना में देखा गया है। पुलिस ने आरोपित सागर का पीछा किया। शाम करीब छह सवा छह बजे आरोपित सागर भागते हुए मुलाना में एमपीएन कॉलेज की पुरानी खंडहर बिल्डिंग, जहां जंगल है, की तरफ भाग उसने पीछा कर रहे पुलिस कर्मियों पर फायर किए।

    वेंकट ने विदेश में बैठ कराया हत्याकांड

    शूटरों को सुपारी देने वाला गैंग्सटर वेंकट गर्ग 10 दिसंबर को ही फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भाग चुका है। विदेश में बैठकर ही उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिलाया। इस मामले में कोर्ट ने गैंगस्टर वेंकट का ओपन वारंट जारी कर दिया है। ओपन वारंट के जरिये किसी व्यक्ति के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा सकता है। इसके जरिए रेड कार्नर नोटिस भी जारी किया जा सकता है।

    बता दें कि गैंगस्टर वेंकट गर्ग ने हत्या से पहले ही विदेश भागने की जुगत कर ली थी। उसने गुरुग्राम के सेक्टर-67 में पिरामिड अर्बन होम सोसायटी स्थित एक बंद घर के पते पर फर्जी कागजात बनवाए और तत्काल आवेदन कर पासपोर्ट ले लिया।

    पासपोर्ट वेरिफिकेशन में पुलिस की लापरवाही आई सामने

    पासपोर्ट वेरिफिकेशन में सेक्टर-65 थाना पुलिस की भी लापरवाही सामने आई है। सूत्रों के अनुसार 26 दिसंबर को थाने में ऑनलाइन लेटर आया था, लेकिन एक महीने तक इसकी सही तरीके से जांच नहीं हुई। सही से जांच की जाती तो उसके विदेश भागने से पहले ही पासपोर्ट कैंसिल हो सकता था।

    गैंगस्टर वेंकट गर्ग के फर्जी कागजात बनवाकर विदेश भागने की एफआईआर सेक्टर-65 थाना पुलिस ने 27 जनवरी की शाम दर्ज की थी। थाना पुलिस ने बताया था कि जांचकर्ता एएसआई जितेंद्र कुमार जब दिए गए पते पर पहुंचे तो वहां ताला बंद था।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: बसपा सचिव के हत्यारों पर दो लाख का इनाम, गैंगस्टर वेंकट समेत 8 पर केस दर्ज; हत्या की वजह आई सामने