Milkipur Bypoll 2025 result: मिल्कीपुर में भाजपा की जीत के शिल्पकार बने खब्बू, सजातीय मतों में लगाई थी सेंध
मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की शानदार जीत के पीछे खब्बू तिवारी की अहम भूमिका रही। उन्होंने न केवल सजातीय मतों को एकजुट रखा बल्कि मजबूत रणनीति बनाकर पार्टी को ऐतिहासिक जीत दिलाई। खब्बू तिवारी की सफलता ने उनके कद को बढ़ाया है और ब्राह्मण मतों में उनकी पैठ को साबित किया है। भाजपा की बड़ी विजय में युवा मतदाताओं का विशेष योगदान माना जा रहा है।
जागरण संवाददाता, अयोध्या। मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान की जीत में गोसाईगंज से विधायक रहे इंद्रप्रताप तिवारी खब्बू ने भी अहम भूमिका निभाई। उन्होंने न केवल सजातीय मतों को सहेजा बल्कि मजबूत व्यूह रचना कर उसे परिणाम तक पहुंचाया। इसके परिणामस्वरूप भाजपा शनिवार को मिल्कीपुर सीट के चुनावी इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रही।
इस उपचुनाव के परिणाम ने खब्बू का कद तय करने के साथ ही सजातीय मतों में उनकी गहरी पैठ पर मुहर लगा दिया। केवल ब्राह्मण मतों में ही नहीं अन्य मतों में भी खब्बू ने खूब सेंधमारी की। उपचुनाव में चर्चा का केंद्रबिंदु खब्बू तिवारी बने रहे और अपना रसूख साबित करने में सफल रहे। उनकी भी प्रतिष्ठा इस चुनाव में दांव पर लगी थी। छात्र राजनीति से आने के कारण उनकी युवाओं में लोकप्रियता सर्वाधिक आंकी जाती है और भाजपा की बड़ी विजय में युवा मतदाताओं का विशेष योगदान माना जा रहा है।
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से खब्बू तिवारी का तीन दशक पुराना रिश्ता है। इस बात को वह अपनी जनसभाओं में जरूर कहते थे, उसका असर भी मतदाताओं पर दिखा। ओजस्वी वक्तृता व ब्राह्मण मतों पर उनकी मजबूत पैठ को देखते हुए ही खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें लखनऊ बुलाकर उपचुनाव की जिम्मेदारी सौंपी।
इसे भी पढ़ें- 'अहंकार तो रावण का नहीं चला, फिर ये तो अवधेश-अखिलेश हैं'... मिल्कीपुर में सपा की हार की क्या है वजह?
जीआइसी स्थित मतगणना स्थल पर मिल्कीपुर के नवनिर्वाचित विधायक चंद्रभानु पासवान (बाएं से तीसरे) को विजय का प्रमाण पत्र देते निर्वाचन अधिकारी राजीव रत्न सिंह (बाएं से प्रथम) व उपस्थित पूर्व सांसद लल्लू सिंह (दाएं से दूसरे) एवं गोसाईंगंज से विधायक रहे इंद्रप्रताप तिवारी खब्बू (बाएं से दूसरे): जागरण
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद से शुरू हुआ उनका प्रचार अभियान बीजेपी के लिए मास्टर स्ट्राेक जैसा ही रहा। तूफानी अंदाज में खब्बू ने पूरे मिल्कीपुर को मथ डाला और उनकी जनसभाओं व चौपालों में उमड़ने वाला जनसमूह उनकी सियासी पैठ प्रदर्शित करता रहा। यह प्रदर्शन मतगणना के दौरान मतों के रूप में भी सामने आया।
इसे भी पढ़ें- Milkipur Bypoll 2025 result: मिल्कीपुर उपचुनाव की जीत से भाजपा के हौंसले बुलंद, सीएम योगी ने जाहिर की खुशी; कही ये बड़ी बात
इससे पूर्व मुख्यमंत्री की जनसभा में खब्बू की सियासी धाक का अहसास उनके समर्थकों ने कराया था। इससे पहले कटेहरी उपचुनाव में भी खब्बू संकटमोचक की भूमिका का निर्वहन कर चुके हैं। कटेहरी उपचुनाव में जब भाजपा नेता अवधेश द्विवेदी का टिकट कटा तो ब्राह्मण मतदाताओं को सहेजने के लिए खब्बू को सियासी मोर्चे पर भाजपा ने लगाया था। कटेहरी उपचुनाव में भी भाजपा को जीत दिलाने में उनकी महती भूमिका रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।