Milkipur By Election: ‘धर्मगुरुओं’ के विजय मंत्र से BJP की जीत पक्की? विपक्षी दलों को सता रहा किस बात का डर; पढ़ें रिपोर्ट
शुक्रवार को जनसभा के लिए मिल्कीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ ने इन धर्मगुरुओं से मिलकर चुनाव संबंधी वार्ता भी की थी। इससे पूर्व कुछ माह पहले महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी की पहल पर इन धर्मगुरुओं से लखनऊ में सीएम की भेंट हुई थी जिसमें मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ था। प्रचार रूपी यज्ञ कर रहे इन धर्मगुरुओं की उपस्थिति ने विपक्षी दलों को अवश्य असहज कर दिया है।

रवि प्रकाश श्रीवास्तव, अयोध्या। भाजपा के लिए मिल्कीपुर विधानसभा सीट प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी हुई है। प्रदेश के कई मंत्री, विधायक जहां मिल्कीपुर क्षेत्र में डेरा जमाए हुए हैं तो वहीं भाजपा की जीत के लिए गुरु भी मंत्र पढ़ रहे हैं।
धर्माचार्य के रूप में प्रतिष्ठित महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी जहां घर-घर दस्तक दे रहे हैं तो वहीं अनुसूचित जाति के मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में सहेजने के लिए रविदास मंदिर के महंत बनवारी पति ब्रह्मचारी, पासी मंदिर के महंत स्वामीदास एवं कबीर मठ से जुड़े पदाधिकारी धर्मप्रकाश को उतारा गया है।
धर्मगुरुओं की भूमिका मानी जा रही बेहद अहम
मिल्कीपुर क्षेत्र में बड़ी संख्या में इनके अनुयायी हैं, इसलिए उन धर्मगुरुओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इनकी प्रतिष्ठा का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि प्रचार के दौरान स्थानीय निवासी अनुयायी इनका पांव पखार कर श्रद्धा निवेदित करते हैं।
शुक्रवार को जनसभा करने मिल्कीपुर पहुंचे थे सीएम योगी
शुक्रवार को जनसभा के लिए मिल्कीपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन धर्मगुरुओं से मिलकर चुनाव संबंधी वार्ता भी की थी। इससे पूर्व कुछ माह पहले महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी की पहल पर इन धर्मगुरुओं से लखनऊ में सीएम की भेंट हुई थी, जिसमें मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ था।
भाजपा के लिए विजय यज्ञ कर रहे धर्मगुरु
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन धर्मगुरुओं को सम्मान देने के साथ-साथ इनके सुझाव को भी गंभीरता से लिया था। यही कारण है कि उपचुनाव को लेकर इन धर्मगुरुओं के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी है। प्रचार के रूप में भाजपा के लिए विजय यज्ञ कर रहे इन धर्मगुरुओं ने क्षेत्र में डेरा डाल दिया है।
इन्हें दी गई धर्मगुरुओं का सहयोग करने की जिम्मेदारी
भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य रेखा चौधरी, पूर्व पार्षद शकुंतला गौतम, अनुसूचित जाति के बीच पहचान रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ता रामचंदर को इन धर्मगुरुओं के सहयोग में लगाया गया है।
धर्मगुरुओं से असहज हो गए विपक्षी दल
भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान की पत्नी कंचन भी प्रचार-प्रसार के दौरान इन धर्मगुरुओं के साथ मतदाताओं को सहेजने के लिए परिश्रम कर रही हैं। राजनीतिक संग्राम में भाजपा की जीत के लिए प्रचार रूपी यज्ञ कर रहे इन धर्मगुरुओं की उपस्थिति ने विपक्षी दलों को अवश्य असहज कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।