Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे रामकथा पार्क, 'टाइमलेस अयोध्या' का किया उद्घाटन

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 11:36 AM (IST)

    CM Yogi News उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अयोध्या में टाइमलेस अयोध्या कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम का आयोजन अयोध्या राजपरिवार और दैनिक जागरण के तत्वावधान में किया गया था। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित भी किया। टाइमलेस अयोध्या कार्यक्रम के तहत अयोध्या के इतिहास संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित किया गया है।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधन देते हुए। जागरण

     डिजिटल डेस्क, जागरण, अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को रामनगरी पहुंचे। वह सुबह हेलीकाप्टर से रामकथा पार्क पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री राजसदन में अयोध्या राजपरिवार व दैनिक जागरण के तत्वाधान में आयोजित ‘टाइमलेस अयोध्या’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया और संबोधन भी दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम मंदिर उनके लिए कभी राजनीतिक प्रकरण नहीं रहा। कला, संस्कृति एवं संगीत पर आधारित दो दिवसीय महोत्सव ‘टाइमलेस अयोध्या’ के उद्घाटन के अवसर पर योगी ने कहा, ‘जब मैं मुख्यमंत्री बना तो कई नौकरशाहों ने मुझसे कहा कि अब आप सीएम हैं, आपका अयोध्या जाना ठीक नहीं, आप अयोध्या जाएंगे तो लोग मंदिर के बारे में सवाल करेंगे। तब मैंने कहा, अब समय आ गया है कि मुझे अयोध्या के लिए कुछ करना है, राम मंदिर के लिए मुझे सत्ता छोड़नी भी पड़ती तो परवाह नहीं थी। राम मंदिर हमारे लिए कभी सत्ता का साधन नहीं रहा।’

    मुख्यमंत्री ने कहा, जिसने भी राम और अयोध्या की शरण ली, परमगति को प्राप्त हुआ। हमें श्रीराम और अयोध्या की शरण लेने में कोई संकोच नहीं था, हमारी (गोरक्षपीठ) तीन पीढ़ियां (परगुरु महंत दिग्विजय नाथ एवं गुरु अवेद्यनाथ सहित सीएम योगी स्वयं) श्रीराम व अयोध्या के प्रति समर्पित रही हैं।

    इसे भी पढ़ें- PM Awas Yojana: प्रयागराज में पीएम आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, जांच में सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

    रामनगरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजरंगबली व रामलला के दर्शन के उपरांत राज सदन में आयोजित ‘टाइमलेस अयोध्या’ तथा अमृत बाटलर्स परिसर में विस्तारित प्रखंड का उद्घाटन करने के साथ ही रामकथा पार्क में मंडल के 1148 युवा उद्यमियों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत 47 करोड़ रुपये का ब्याजमुक्त ऋण वितरित कर स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया।

    संबोधन देते सीएम योगी। जागरण


    सीएम ने किया रामलला व बजरंगबली का दर्शन-पूजन

    एक दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंच बजरंगबली का दर्शन-पूजन किया। तत्पश्चात वह राम मंदिर पहुंचे और रामलला का दर्शन-पूजन व आरती की। हनुमानगढ़ी में उन्होंने गद्दीनशीन महंत प्रेमदास से भेंट कर कुशलक्षेम पूछी। इसके बाद वह अन्य साधु-संतों से भी मिले और हालचाल लिया। वह सुबह बलरामपुर में मां पाटेश्वरी का दर्शन-पूजन करके अयोध्या पहुंचे थे।

    शुक्रवार पूर्वाह्न राम मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री ने रामलला के गर्भगृह के सम्मुख श्रद्धावनत होकर दर्शन-पूजन किया और आरती की। इस अवसर पर सहायक अर्चक संतोष तिवारी सहित अन्य ने सीएम को रामनामा ओढ़ा कर उनका स्वागत किया।

    इसे भी पढ़ें- UP News: यूपीडा के एक्सप्रेसवे पर अब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगी कार

    इसके उपरांत उन्होंने श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डा. अनिल मिश्र व मुख्य कार्यदायी एजेंसी के परियोजना निदेशक वीके मेहता से रामजन्मभूमि परिसर में राम मंदिर सहित अन्य मंदिरों के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, चंद्रभानु पासवान, गोपाल राव, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, डीएम चंद्र विजय सिंह, एसएसपी राजकरन नय्यर आदि मौजूद रहे।