Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amrit Bharat: यूपी के इस जिले को मिली दो अमृत भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 08:20 PM (IST)

    अयोध्या के लिए खुशखबरी! दरभंगा और मालदा टाउन से गोमतीनगर जाने वाली दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें अब अयोध्या धाम स्टेशन पर रुकेंगी। प्रधानमंत्री मोदी 18 जुलाई को इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे बिहार और बंगाल से अयोध्या की कनेक्टिविटी बेहतर होगी। यह ट्रेन मध्यम और निम्न आय वर्ग के यात्रियों के लिए है जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।

    Hero Image
    रामनगरी को मिलीं दो अमृत भारत एक्सप्रेस, आज से होगा ट्रेनों का ठहराव

    जागरण संवाददाता, अयोध्या। वंदे भारत जैसी सेमी हाईस्पीड ट्रेन के बाद अब रामनगरी को अमृत भारत एक्सप्रेस के रूप में सुपर फास्ट ट्रेनों का भी साथ मिलने जा रहा है। दरभंगा व मालदा टाउन से गोमतीनगर के लिए चलने वाली दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरभंगा से लखनऊ के गोमतीनगर को जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस रात्रि नौ बजे एवं मालदा टाउन से गोमतीनगर को जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस शुक्रवार रात 12.30 पर अयोध्याधाम जंक्शन पहुंचेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

    अभी तक सुपर फास्ट ट्रेनों की श्रेणी में कैफियत एक्सप्रेस ही है, जिसका रामनगरी में ठहराव होता है। यह ट्रेन आजमगढ़ से दिल्ली के बीच आवागमन करती है। अमृत भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को उद्घाटन ट्रेन के रूप में अयोध्या पहुंचेगी।

    अमृत भारत के मिलने से बिहार और बंगाल से अयोध्या की कनेक्टिविटी पहले से बेहतर हो जाएगी। अमृत भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस विशेष तौर पर मध्यम और निम्न आय वर्ग के यात्रियों के लिए डिजाइन की गई है, जिसमें स्लीपर और जनरल कोच शामिल हैं।

    अयोध्या को देश के हर राज्य से जोड़ने के लिए रेलवे लगातार प्रयास कर रहा है। रामनगरी आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें इसके लिए आधुनिक ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद अमृत भारत के ठहराव का लाभ स्थानीय लोगों के साथ ही अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को भी मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- Varanasi News: ट्रेलर-डंपर टक्कर से मिर्जामुराद में भीषण जाम, यात्री परेशान