Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...जब गुरुजी में छिड़ गया दंगल, दे थप्पड़...दे थप्पड़, देखते ही देखते शिक्षा का मंदिर बन गया अखाड़ा

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 08:33 PM (IST)

    दिबियापुर के एक विद्यालय में चाबी को लेकर सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक के बीच विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि अध्यापक ने प्रधानाध्यापक को थप्पड़ मार दिया। मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं और प्रधानाध्यापक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

    Hero Image
    स्कूल में एक दूसरे से मारपीट करते शिक्षक। इंटरनेट मीडिया

    संवाद सूत्र, जागरण, दिबियापुर(औरैया)। शिक्षा के मंदिर में पढ़ाई कराते शिक्षक तो सभी ने देखें होंगे। लेकिन दिबियापुर का एक ऐसा सरकारी स्कूल है जहां पर शिक्षक दंगल कर रहे। एक दूसरे को थप्पड़ पर थप्पड़ जड़ रहे। मामले का वीडियो बनाकर किसी ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहार ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय असू कंपोजिट विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक के बीच स्कूल की चाबी को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मामला यहां तक पहुंच गया कि सहायक अध्यापक ने प्रधानाचार्य को थप्पड़ जड़ दिया। अन्य शिक्षकों ने मामला किसी तरह शांत करवाया। तभी किसी ने वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रचलित कर दिया। मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए है। प्रधानाध्यापक ने सहायक अध्यापक के खिलाफ सहायल थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

    उच्च प्राथमिक विद्यालय असू कंपोजिट विद्यालय असू कंपोजिट विद्यालय में प्रधानाध्यापक राजकुमार है। प्रधानाचार्य के मुताबिक 13 सितंबर को दोपहर दो बजे प्रधानाध्यापक से विद्यालय की दूसरी चाबी मांगी। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। सहायक अध्यापक ने प्रधानाध्यापक के थपड़ जड़ दिया। इसके बाद दोनों में काफी देर तक हाथा पाई होती रही। मौजूद शिक्षकों ने मामला को शांत करवाया।

    स्कूल की चाबियां तीन शिक्षकों के पास होती है। जिसमें प्रधानाचार्य और दो अन्य अध्यापकों के पास होती है। सहायक अध्यापक अकसर अपनी चाबी स्कूल में नहीं लाते थे। इसी बात पर जब प्रधानाध्यापक ने उनसे चाबी मांगी और विवाद बढ़ गया। स्कूल में कुल आठ शिक्षक है। कंपोजिट विद्यालय बनने के बाद वरिष्ठता के आधार पर राजकुमार को प्रधानाध्यापक का कार्यभार मिला।

    मामले में खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र विश्वकर्मा ने बताया विद्यालय में चाबी को लेकर विवाद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। पूरा मामला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष रखा जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी कर रहे है।

    यह भी पढ़ें- IIT Kanpur के स्टार्टअप की अनोखी उड़ान, चलती-फिरती लैब और परिंदों जैसे Drone