Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज के बाद बंद हो जाएगा आपका FASTag,कर लिजिए फटाफट अपडेट; टोल प्लाजा पर मिलेगी ये सहूलियत

    Updated: Wed, 31 Jan 2024 12:34 PM (IST)

    FASTag अगर वाहन में लगे फास्टैग को अपडेट नहीं कराया तो टोल प्लाजा से निकलने के दौरान चालकों को दिक्कत हो सकती है। 31 जनवरी को रात 12 बजे अपडेट न होने वाले फास्टैग निष्क्रिय हो जाएंगे। इसे जल्दी से अपडेट करा लें। सहूलियत के लिए टोल पर काउंटर लगाए जाएंगे। वहां फास्टैग अपडेट की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।

    Hero Image
    आज के बाद बंद हो जाएगा आपका FASTag,कर लिजिए फटाफट अपडेट

    जागरण संवाददाता, औरैया। अगर वाहन में लगे फास्टैग को अपडेट नहीं कराया तो टोल प्लाजा से निकलने के दौरान चालकों को दिक्कत हो सकती है। 31 जनवरी को रात 12 बजे अपडेट न होने वाले फास्टैग निष्क्रिय हो जाएंगे। अपडेट कराने के लिए टोल प्लाजा पर अलग-अलग कंपनी के प्रतिनिधियों ने काउंटर लगा लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं टोल प्लाजा काउंटर पर भी परामर्श और अपडेट कराने की सुविधा उपलब्ध कराई है। एनएचएआई की पहल पर भारतीय रिजर्व बैंक ने फास्टैग लगाने वाली कंपनियों को निर्देश दिए हैं। फास्टैग को पूरी तरह से अपडेट के बाद ही सक्रिय किया जाएगा।

    चालक कर रहे थे ये चालाकी

    एक वाहन पर फास्टैग ब्लैकलिस्ट हो जाने या बैलेंस माइनस में होने पर, वाहन स्वामी अक्सर दूसरी कंपनी या बैंक का फास्टैग लगवा लेते थे। इसके अलावा अक्सर वाहन नंबर की जगह पर चेसिस नंबर से फास्टैग बनवा लेते थे। चेसिस नंबर से बने फास्टैग में एक वाहन निकालने के बाद चालक वाहन को आगे खड़ा कर जल्दी से पीछे अपने साथी के वाहन पर सवार होकर उसी फास्टैग से दूसरा वाहन भी निकाल लेते थे। निर्धारित समय में एक ही साइड से एक ही फास्टैग से निकले वाहनों के लिए टोल शुल्क सिर्फ एक ही बार कटता है।

    टोल प्लाजा के राजस्व को लगता है चूना

    चालकों की इस चालाकी से टोल प्लाजा के राजस्व को चूना लग रहा है। वहीं बिना अपडेट के बने फास्टैग से, आपात स्थिति में वाहनों को सर्च करने में कठिनाई उठानी पड़ती है। अनंतराम टोल प्लाजा के डीजीएम सत्यवीर यादव ने बताया कि चालकों की सहूलियत के लिए टोल पर काउंटर लगाए जाएंगे। वहां फास्टैग अपडेट की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी।

    यह भी पढ़ें: 

    UP News: प्रशांत कुमार को बनाया गया यूपी का कार्यवाहक DGP, विजय कुमार आज हो रहे र‍िटायर

    UP Transfer: योगी सरकार ने किए 84 IPS अधिकारियों के तबादले, हरीश चन्दर बने कानपुर के अपर पुलिस आयुक्त