Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: प्रशांत कुमार को बनाया गया यूपी का कार्यवाहक DGP, सीएम योगी ने दी बधाई

    Updated: Wed, 31 Jan 2024 01:01 PM (IST)

    IPS Prashant Kumar स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी का चार्ज द‍िया गया है। वर्तमान डीजीपी विजय कुमार बुधवार को रिटायर हो रहे हैं। आरके विश्वकर्मा के सेवानिवृत्त होने के बाद विजय कुमार को 31 मई 2023 को कार्यवाहक डीजीपी के रूप में तैनात किया गया था। प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अफसर हैं। प्रशांत कुमार का कार्यकाल मई 2025 तक है।

    Hero Image
    स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार को बनाया गया उत्तर प्रदेश का कार्यवाहक डीजीपी।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी का चार्ज द‍िया गया है। वर्तमान डीजीपी विजय कुमार बुधवार को रिटायर हो रहे हैं। प्रशांत कुमार 1990 बैच के आईपीएस अफसर हैं। प्रशांत कुमार का कार्यकाल मई 2025 तक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीपी विजय कुमार 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन अभी तक स्थायी डीजीपी की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई। इसके चलते प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी न‍ियुक्‍त क‍िया गया है। आरके विश्वकर्मा के सेवानिवृत्त होने के बाद विजय कुमार को 31 मई 2023 को कार्यवाहक डीजीपी के रूप में तैनात किया गया था। 

    ब‍िहार के रहने वाले हैं प्रशांत कुमार

    प्रशांत कुमार का जन्म बिहार के सिवान जिला के हुसैनगंज प्रखंड के छाता पंचायत के हथौड़ी गांव में हुआ था। प्रारंभिक पढ़ाई के बाद ही प्रशांत की पढ़ाई दूसरे राज्यों में हुई। इसके बाद उन्होंने एमबीए, एमएससी और एमफिल की डिग्री पूरी की और आईपीएस में चयनित हुए। आईपीएस के लिए चुने जाने के बाद प्रशांत कुमार को तमिलनाडु कैडर मिला, लेकिन 1994 में वह यूपी कैडर में चले गए थे। आईपीएस प्रशांत कुमार लोगों के बीच 'सिंघम' के नाम से भी मशहूर हैं।

    प्रशांत कुमार को उनकी बहादुरी और उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें तीन बार पुलिस मेडल मिल चुका है। 2020 और 2021 में उन्हें वीरता पुरस्कार दिया गया था।

    अखि‍लेश यादव ने उठाया सवाल

    उत्तर प्रदेश में एक बार फ‍िर कार्यवाहक डीजीपी की न‍ियुक्‍त‍ि को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखि‍लेश यादव ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में ल‍िखा, ''लगता है एक बार फिर उप्र को कार्यवाहक डीजीपी मिलनेवाला है। जनता पूछ रही है कि हर बार कार्यवाहक डीजीपी बनाने का खेल दिल्ली-लखनऊ के झगड़े की वजह से हो रहा है या फिर अपराधियों के संग सत्ता की सांठगांठ के कारण।'' 

    यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की लोकसभा सीट… सपा ने इस चेहरे को मैदान में उतारा, अखिलेश के खास नेता को भी सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

    यह भी पढ़ें: CM Yogi: फिर दिखे सीएम योगी के तेवर… अधिकारियों की लापरवाही पर जताई नाराजगी, 17 जिलों के ADM से मांगी जानकारी