बेसहारा गोवंश की तस्करी का खेल, राजस्थान से यूपी में फैलाया नेटवर्क, 16 गिरफ्तार
औरैया पुलिस ने गोवंशी तस्करी के मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में एक तस्कर घायल हुआ। पूछताछ में पता चला कि आरोपी बेसहारा मवेशियों को इकट्ठा कर दूसरे राज्यों में भेजते थे। पुलिस ने ऐरवाकटरा में भी कार्रवाई कर कई गोवंशियों को बरामद किया। आरोपियों का नेटवर्क राजस्थान से जुड़ा है जो मवेशियों की तस्करी करते थे।

जागरण संवाददाता, औरैया। पुलिस और स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने गोवंशी तस्करी मामले में आरोपितों की तलाश में रविवार रविवार सुबह 4.15 बजे गांव सामपुर मोड़ के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान गोवंश तस्कर राजस्थान के भीलवाड़ा खेड़ी पटेल नगर निवासी रघुवीर बंजार से मुठभेड़ हो गई। जिसमें गोवंश तस्कर के पैर में गोली लगी। पुलिस ने आरोपित को सीएचसी बिधूना भर्ती करवाया। वहां से मेडिकल कालेज चिचौली रेफर कर दिया। मामले में पुलिस ने अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि कि हमारे साथी ऐरवाकटरा और बिधूना में बेसहारा मवेशियों को इकठ्ठा करते है। जिन्हें लादकर दूसरे राज्यों में भेज देते है। जिसके बाद ऐरवाकटरा पुलिस सक्रिय हुई और बरौना खुर्द कल्यानपुर मार्ग पर छह तस्कर पकड़े और 46 गोवंशी बरामद दिए। दोनों मामलों में पुलिस ने तीन महिला समेत कुल 16 आरोपितों को पकड़ा है। बेसहारा गोवंशियों को पुलिस ने गोशाला में भेजा। मामले में दो आरोपित फरार है। पकड़े गए आरोपितों में कुल 11 आरोपी राजस्थान के रहने वाले है।
सदर कोतवाली में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि छह सितंबर को सुबह समय करीब चार बजे सूचना मिली कि थाना बिधूना ग्राम सामपुर रोड के किनारे एक कंटेनर पलट गया है। बिधूना पुलिस मौके पर पहुंचकर उक्त पलटे हुए कंटेनर को बुलडोजर व हाइड्रा मशीन की सहायता से खड़ा कराकर कंटेनर को खोलकर देखा गया तो उसमें 14 गोवंशी (6 गाय,8 सांड) मृत मिले। जबकि तीन सांड घायल अवस्था में मिले।
सभी गौवंशी को कंटेनर से बाहर निकाल कर पशु चिकित्सक अधिकारी को बुलाकर घायलों का प्राथमिक उपचार कराकर गोशाला भिजवाया गया। मृत 14 गोवंशी का पोस्टमार्टम कराकर दफनाया गया और कंटेनर को थाने पर खड़ा करा लिया गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी और राजफाश के लिए तीन टीमों का गठन किया था।
घटना के दौरान मौजूद हैप्पी सिंह सेंगर, शिवा भदौरिया, दीपक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद मंजेश यादव और राहुल को भी पुलिस तो हिरासत में लिया गया था। पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गई। रविवार सुबह सामपुर तिराहे के पास चैकिंग के दौरान एक बाइक आती दिखाई दी। जिसे संदिग्ध होने पर पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन बाइक सवार तेजी से पीछे की ओर मोड़ कर भागने लगा। इस दौरान फिसल गई और गिर गयी। इस दौरान बाइक में बैठे युवक ने फायर झोंक गिया।
इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। जिसमें आरोपित रघुवीर के के बाएं पैर पर गोली लगी और वह लड़खड़ाकर वहीं गिर गया। अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक चालक वहा से भाग गया। घायल आरोपित के कब्जे से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद किया। घायल को तुरंत सीएचसी बिधूना अस्पताल प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम रघुवीर बताया। इसके बाद पुलिस ने राहुल चौहान, राहुल सिंह, बबलू, विक्रम उर्फ विक्की पुत्र किशन उर्फ कल्लू को बिधूना तहसील के पीछे बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित घने जंगल से करते से मवेशी लोड, आरोपितों का लिंक राजस्थान से
आरोपित मंजेश यादव, शिवा भदौरिया व दीपक और राहुल ने पूछताछ में बताया कि वह बुलडोजर का काम करते है। बेसहारा गोवंशी क्षेत्र में घूमकर फसल को नुकसान कर रहे हैं। राजस्थान के कुछ लोग गोवंशी को पकड़कर बाहर ले जाते है। जो डम्पी यादव व उसके साथी के संपर्क में है। उन्होंने हमे लालच दिया कि सामपुर के जंगल से गोवंशी को लोड करवा कर भिजवा दोगे तो रुपये दिए जाएंगे। पांच सितंबर की रात डम्पी यादव व उसके साथी ने गोवंशीय तस्कर को गांव के पास घने जंगल बुलाकर एक कंटेनर लोड कराए। कंटेनर का चालक जंगल से इटावा की तरफ जा रहे थे। ग्राम सामपुर के रास्ते में टूटी पुलिया के पास कंटेनर फंस जाने के कारण मवेशियों को नहीं ले जा पाए थे। चालक कंटेनर छोडकर भाग गए थे।
बिधूना पुलिस ने यह आरोपित किए गिरफ्तार
हैप्पी सिंह सेंगर पुत्र बृजभान सिंह निवासी ग्राम ताजपुर थाना बिधूना, शिवा भदौरिया पुत्र हरिश्चन्द्र सिंह निवासी उसराहार थाना बेला, दीपक पुत्र रामकुमार जाटव निवासी रतनपुर बंथरा थाना बिधूना, मंजेश यादव पुत्र अतर सिंह निवासी सामपुर थाना बिधूना, राहुल पुत्र मेहरवान सिंह निवासी अनन्तापुर थाना बिधूना, रघुवीर पुत्र शिवराम बंजारा निवासी पटेल नगर बंजारा बस्ती भीलवाड़ा थाना प्रताप नगर राजस्थान, राहुल पुत्र कालू चौहान निवासी पंचवटी थाना कोतवाली भीलवाड़ा राजस्थान, राहुल पुत्र मोहर सिंह निवासी ढावा देव थाना रामगंज मंडी जिला कोटा राजस्थान, बबलू पुत्र मोहर सिंह निवासी ढावा देव थाना रामगंज मंडी जिला कोट राजस्थान, विक्रम उर्फ विक्की पुत्र किशन उर्फ कल्लू निवासी पंचवटी अन्नी महादेव मन्दिर के पास थाना कोतवाली भीलवाड़ा जिला भीलवाड़ा राजस्थान है। मंजेश यादव के ऊपर तीन, शिवा के ऊपर एक आपराधिक मुकदमा दर्ज है।
ऐरवाकटरा पुलिस ने छह को किया गिरफ्तार
ऐरवाकटरा पुलिस पुलिस बरौनाखुर्द-कल्यानपुर मार्ग पर ग्राम नगला पहाडी के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान छह गोतस्कर पकड़े और 48 मवेशियों को बरामद किया। पकड़े गए आरोपितों में अर्जुन पुत्र घासीराम निवासी कलम का कुंआ थाना जगपुरा जनपद कोटा राजस्थान, कल्लू पुत्र सोजी निवासी चापडेल थाना कोटणी जनपद भीलवाड़ा राजस्थान, मुकेश पुत्र भेरू निवासी पंचवटी थाना भीलवाड़ा जनपद भीलवाड़ा राजस्थान, जाडी उर्फ नैना पत्नी बिक्रम उर्फ बिक्की निवासी पंचवटी थाना प्रतापनगर जनपद भीलवाड़ा राजस्थान, कल्लो पत्नी स्व. घासी निवासी ढावादेव थाना मोडक जनपद भीलवाड़ा राजस्थान, बच्चू पत्नी रघुवीर निवासी पटेलनगर थाना प्रतापनगर जनपद भीलवाड़ा राजस्थान को गिरफ्तार किया।
मास्टर माइंड रघुवीर, राजस्थान से लाते थे मवेशी और फिर यहां से साथ ले जाते थे
आरोपित करीब 15 दिन पहले ही जिले में आए थे और पूरा गिरोह सक्रिय हुए थे। पूरे का मास्टरमाइंड आरोपित रघुवीर बताया जा रहा है। जो पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि राजस्थान से अपने मवेशी लाते थे। यहां पर चराते थे। इस दौरान घूम रहे बेसहारा मवेशियों को एक जगह इकठ्ठा कर लेते थे। बाद में ट्रक व लोडर मंगवाकर उसमे मवेशियों को दूसरे राज्यों मेंं बेंच देते है। जिससे हमें अच्छी कीमत मिलती है। शनिवार को एक कंटेनर पकड़ने जाने के बाद उसकी पूर्ति करने के लिए फिर से ऐरवाकटरा क्षेत्र में गोवंश इकट्ठा करके ले जा रहे थे। पूछताछ में बताया कि बंजारे लोग राजस्थान में पशु का चारा खत्म होने का बहाना देकर आसपास के जनपदों मे जीवन निर्वाह करने का दिखावा करते है। इस दौरान चोरी व पशु तस्करी करते है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।