Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा क्या था राज बंद था ताले में... चाबी के लिए दो गुरुजी ने स्कूल को बनाया अखाड़ा, दोनों निलंबित

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 04:56 PM (IST)

    दिबियापुर के एक विद्यालय में चाबी को लेकर विवाद हो गया। सहायक अध्यापक ने प्रधानाध्यापक को थप्पड़ मार दिया जिसका वीडियो वायरल हो गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दोनों को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं। प्रधानाध्यापक की तहरीर पर सहायक अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    Hero Image
    सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।

    संवाद सूत्र, जागरण, दिबियापुर। सहार ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय असू कंपोजिट विद्यालय में चाबी विवाद मामले में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक जांच के आधार पर निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी भाग्य नगर दाता राम करेंगे। वहीं पुलिस ने प्रधानाचार्य की तहरीर पर सहायक अध्यापक के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम समेत अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दे कि शनिवार को सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक के बीच स्कूल की चाबी को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें सहायक अध्यापक ने प्रधानाचार्य को थप्पड़ जड़ दिया। जिसका वीडियो रविवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो गया। मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी को जांच के निर्देश दिए थे। म

    उच्च प्राथमिक विद्यालय असू कंपोजिट विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर राजकुमार तैनात है। प्रधानाध्यापक ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 13 सितंबर को दोपहर दो बजे सहायक अध्यापक सुनीत कुमार यादव से दूसरी चाबी मांगी गई। जिसको लेकर उसने मुझे जाति सूचक गाली दी। जब मैंने मना किया तो सहायक अध्यापक ने मुझे थपड़ जड़ दिया और मारपीट की। मौजूद शिक्षकों ने मामला को शांत करवाया।

    यह भी पढ़ें- ये कार्रवाई अच्छी है...एंबुूलेंस को रास्ता नहीं दिया, जाम में फंसी, ऐसा करने वाले वाहन चालकों को मिली ये सजा

    स्कूल की चाबियां तीन शिक्षकों के पास होती है। जिसमें प्रधानाचार्य और दो अन्य अध्यापकों के पास होती है। सहायक अध्यापक सुनीत कुमार अकसर अपनी चाबी स्कूल में नहीं लाते थे। इसी बात पर जब प्रधानाध्यापक ने उनसे चाबी मांगी और विवाद बढ़ गया। पुलिस ने प्रधानाध्यापक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी को खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र विश्वकर्मा ने प्राथमिक जांच सौंप दी है। प्राथमिक जांच के बाद प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है।

    मामले में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी भाग्यनगर करेंगे।

    संजीव कुमार बेसिक शिक्षा अधिकारी