यूपी के इस जिले में भारी वाहनों पर प्रतिबंध, संभल और दिल्ली से जाने वाले अब गढ़मुक्तेश्वर से जाएंगे बिजनौर
अमरोहा में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में बिजनौर जाने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 20 फरवरी की सुबह 6 बजे से जिले में रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा। कांवड़ियों के लिए प्रमुख मार्ग बिजनौर से नौगावां सादात होते हुए तथा बिजनौर से मंडी धनौरा होते हुए रहेगा।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। Amroha News: कांवड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देश पर मंगलवार से जिले में बिजनौर को जाने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। जबकि पूर्ण रूप से 20 फरवरी की सुबह छह बजे से जिले में रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा।
26 फरवरी को शिवरात्रि का पर्व है। लिहाजा हरिद्वार से जल लेकर कांवड़ यात्रियों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। जिले में प्रवेश के लिए कांवड़ियों का प्रमुख मार्ग बिजनौर से नौगावां सादात होते हुए तथा बिजनौर से मंडी धनौरा होते हुए रहेगा। हालांकि पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सारी तैयारी कर ली है।
इन रूट पर कांवड़ियों के सामने यातायात व्यवस्था को लेकर कोई दिक्कत न आए लिहाजा एसपी अमित कुमार आनंद ने मंगलवार (आज) से जिले से होकर बिजनौर जाने वाले भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है।
सभी भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध
मुरादाबाद और संभल से बिजनौर जाने वाले सभी भारी वाहनों को गढ़मुक्तेश्वर होकर बिजनौर जाना होगा। वहीं, दिल्ली से आकर अमरोहा होते हुए बिजनौर जाने वाले भारी वाहन भी गढमुक्तेश्वर होते हुए बिजनौर जाएंगे।
टीएसआई धर्मेंद्र खोखर ने बताया कि बिजनौर के लिए जाने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। जबकि जिले में 20 फरवरी की सुबह 6 बजे से सभी प्रकार के वाहनों का रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा। जोकि 27 फरवरी की शाम पांच बजे तक लागू रहेगा।
.jpg)
महाशिवरात्रि को लेकर 20 फरवरी की सुबह छह बजे से लागू होगा रूट डायवर्जन
महाशिवरात्रि पर कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए एसडीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं। एसडीएम विभा श्रीवास्तव ने कहा 18 से 26 फरवरी तक के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे।
विभा श्रीवास्तव ने कहा, कि तहसीलदार परमानंद श्रीवास्तव को कोतवाली हसनपुर क्षेत्र, भारत प्रताप सिंह नायब तहसीलदार को सैदनगली थाना क्षेत्र, खंड विकास अधिकारी गंगेश्वरी अश्वनी कुमार को रहरा थाना क्षेत्र, दिवाकर सिंह नायब तहसीलदार रहरा को आदमपुर थाना क्षेत्र तथा अरूण कुमार खंड विकास अधिकारी गजरौला को गजरौला थाना क्षेत्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया है। कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी छोटी व बड़ी घटना घटित होने की संभावना दिखाई देने अथवा घटित होने पर तत्काल एसडीएम के मोबाइल नंबर पर सूचना देंगे।
कांवड़ यात्रा के लिए बैठक
सोमवार को कांवड़ यात्रा, महाशिवरात्रि व होली पर्व को लेकर पुलिस ने अमन कमेटी की एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें वरिष्ठ उपनिरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने ग्राम प्रधानों व संभ्रांत नागरिकों से आह्नान करते हुए कहा कि वह इन सभी त्योहारों में अपना सहयोग करें और मिल जुलकर मनाएं। बोले, अगर कोई असामाजिक तत्व माहौल को बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके बारे में तत्काल पुलिस को अवगत कराएं। बोले, अब कांवड़ियों के जत्थे निकलने लगेंगे। उनकी सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के लिए भी कदम उठाए जाएं।
गजरौला थाने में अमन कमेटी की बैठक में बोलते एसएसआइ ब्रजेश कुमार। सौ. पुलिस
ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: रंगोली पर दीपों की सजावट और फूलों की बरसात, पदयात्रा पर निकले संत प्रेमानंद तो छलक उठीं सभी की आंखें
ये भी पढ़ेंः देह व्यापार की कॉल पर स्पा सेंटर में पुलिस ने मारा छापा तो रह गए दंग, आपत्तिजनक हालत में मिलीं लड़कियां और लड़के
कांवड़ यात्रा में करें सहयोग
फाल्गुन मास की कांवड़ यात्रा के लिए शिवभक्त हरिद्वार की तरफ कूच करने लगे हैं। गांव कांकाठेर से कांवड़ियों का एक जत्था हरिद्वार से गंगाजल लाने के लिए रवाना हुआ है। इस जत्थे में महिलाएं भी शामिल हैं। जत्था रवाना होने पर गांव की महिलाओं ने भजन गाकर भक्ति का माहौल बना दिया। दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे पर स्थित गांव कांकाठेर में भी कांवड़ यात्रा का काफी उत्साह देखने को मिलता है। अब 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है। इसके लिए गांव के सैकड़ों ग्रामीण हरिद्वार से कांवड़ लेने के लिए सोमवार को निकल पड़े हैं। वापस आने पर गांव के मंदिर पर जलाभिषेक करेंगे।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।