Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देह व्यापार की कॉल पर स्पा सेंटर में पुलिस ने मारा छापा तो रह गए दंग, आपत्तिजनक हालत में मिलीं लड़कियां और लड़के

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 09:33 AM (IST)

    Bareilly News बरेली के प्रेमनगर में एक स्पा सेंटर पर पुलिस की छापेमारी में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ ही चार युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया है। स्पा सेंटर संचालक फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस को यहां से देह व्यापार की सूचना मिली थी।

    Hero Image
    Bareilly News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बरेली। Bareilly News: प्रेमनगर थाना क्षेत्र में संचालित एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापेमारी की। वहां से पुलिस को कई आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ ही युवक युवतियां भी आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस ने चार युवतियां और दो युवकों को पकड़ लिया है। देर रात तक उनसे पूछताछ की जाती रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पा सेंटर संचालक अभी फरार है। पुलिस इस मामले में स्पा सेंटर संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी लिखने की तैयारी कर रही है। डायल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि प्रेमनगर क्षेत्र में एक स्पा सेंटर में देह व्यापार किया जा रहा है।

    रिसेप्शन पर महिला मैनेजर से पूछताछ की तो वो घुमाने लगी पुलिस को

    सूचना पर प्रेमनगर पुलिस पहुंची और वहां पर छापेमारी शुरू कर दी। रिसेप्शन पर बैठी एक महिला मैनेजर से पूछताछ शुरू की तो वह बातों को घुमाने लगी। इसके बाद पुलिस ने जब छापेमारी शुरू की तो वहां से चार लड़कियों समेत दो लड़कों को पकड़ लिया। दोनों लड़के आपत्तिजनक स्थिति में मिले थे। छापेमारी के बाद पुलिस सभी छह लोगों को थाने ले आई। उनसे काफी देर तक पूछताछ होती रही।

    बाहर से बुलाई गई थीं लड़कियां 

    बताया जा रहा है कि जिन लड़कियों को स्पा सेंटर में रखा गया था वह बाहर से बुलाई गई थी। युवतियां कहां-कहां की हैं इस बारे में पुलिस जांच कर रही है। क्योंकि जिस कालर ने फोन किया उसने पुलिस को बताया था कि वहां पर बाहर की लड़कियों से शायद देह व्यापार कराया जाता है। पुलिस का कहना हैं कि अभी इस मामले की जांच चल रही है।

    आशंका जताई जा रही है कि यह कोई बड़ा रैकेट खुले और इसमें कई और भी नाम बढ़ने की संभावना हैं। देर रात तक मामले में प्राथमिकी नहीं लिखी गई थी।

    पुलिस की सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    गांव से युवती को उठा ले गए दबंग मां बोली बेटी का अपहरण किया

    दबंग गांव से एक युवती को उठाकर ले गए। मां ने थाने में चक्कर काटे लेकिन प्राथमिकी नहीं लिखी गई। इसके बाद मां ने एडीजी के यहां पेश होकर गुहार लगाई इसके बाद सीबीगंज थाने में क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई है। सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि छह फरवरी को दोपहर में करीब एक बजे अभिषेक सक्सेना, चंदन सक्सेना क्षेत्र पंचायत सदस्य अमन सक्सेना और एक अज्ञात व्यक्ति उनके यहां आया और उनकी बेटी को उठाकर ले गए।

    ये भी पढ़ेंः 'पापा ने मम्मी को मार डाला और शव को लटका दिया', 5 साल की बच्ची ने ड्राइंग बनाकर बताई हत्या की वारदात

    ये भी पढ़ेंः Taj Mahotsav 2025: ताज महोत्सव की शुरुआत आज, कैसे मिलेगा टिकट और कौन कलाकार करेंगे परफॉर्म? यहां देखिए लिस्ट

    आरोप है कि आरोपितों ने घर में रखे 25 हजार रुपये नकद व बेटे की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट भी अपने साथ ले गए। आरोप है कि जब उन्होंने थाने पर शिकायत की तो मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने एडीजी रमित शर्मा के यहां गुहार लगाई। मामले में पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी है।