Smart Meters: घरों पर सीढ़ी लगाकर कनेक्शन काटने का झंझट खत्म, अब एक क्लिक पर गुल होगी बकाएदारों की बिजली!
Smart Meters एक क्लिक पर बकाएदारों की बिजली गुल हो जाएगी। रिचार्ज कर बिजली मुहैया होगी। बिल बकाया चोरी जैसी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। गजरौला डिवीजन में 74 हजार मीटर लगेंगे। मीटर से ठीक वैसे ही उपभोक्ता बिजली का लाभ उठाएंगे जैसे मोबाइल रिचार्ज कराकर बातचीत करने या इंटरनेट सेवा का लाभ उठाते हैं। स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के सीधे मोबाइल से जुड़ा होगा।

सौरव प्रजापति l जागरण गजरौला। बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चल रहा है। लेकिन, इस मीटर से न सिर्फ रिचार्ज कर बिजली मुहैया होगी बल्कि बिजली विभाग को भी कई झंझटों से मुक्ति मिलेगी। कुछ समय में बिजली कर्मी घरों पर सीढ़ी लगाकर कनेक्शन नहीं भी काटेंगे। सिर्फ दफ्तर में बैठकर ही एक क्लिक करते ही बकाएदारों के घर की बिजली गुल हो जाएगी। पूरा मीटर बंद होगा। जो, बकाया बिल जमा होने के बाद चालू किया जाएगा।
दरअसल, अभी तक लोगों के घर, दुकान और नलकूपों पर बिजली विभाग की रीडिंग से निकलने वाले बिल के मीटर लगे हुए हैं। लेकिन, बिजली विभाग द्वारा इन मीटरों को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाने का कदम बढ़ाया है। इन स्मार्ट मीटरों में रिचार्ज होगा और जितना रिचार्ज किया जाएगा। उतना ही बिजली का उपयोग होगा।
बिजली चोरी पर लगेगी लगाम
इस मीटर के लगने से कई बिजली विभाग को बिल बकाया, चोरी इत्यादि समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी और उपभोक्ताओं की कम बिजली उपयोग करने पर अधिक बिल निकलना या फिर अधिक रीडिंग निकालने जैसी शिकायतें भी खत्म होगी। हालांकि अभी रिचार्ज वाली कवायद कुछ समय बाद चलेगी।
खास बात यह भी है कि अभी तक क्या होता है कि बिजली विभाग के लोग बकाएदारों के घर पर जाकर सीढ़ी लगाते हुए कनेक्शन काटते हैं लेकिन, जब स्मार्ट मीटर पूरी तरह लग जाएंगे तो फिर इस कार्य से भी मुक्ति मिलेगी। फिर बिजली विभाग तकनीकी उपयोग से ही कनेक्शन काट देगा यानी कम्प्यूटर में ही एक क्लिक करेंगे और बिजली गुल हो जाएगी। मीटर ही नहीं चलेगा।
.jpg)
परीक्षण के बाद लागू होगी प्री-पेड रिचार्ज की सुविधा
जो, स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इनमें रिचार्ज करने और डायरेक्ट बिजली से बिल बनने की सुविधा है। मगर, अभी इन मीटरों में प्री-पेड यानि रिचार्ज की सुविधा नहीं है। फिलहाल पहले और इन स्मार्ट मीटरों में ये परिवर्तन हुआ है कि अभी तक बिजली विभाग कर्मी घर-घर बिल निकालने के लिए जाता था मगर, नए स्मार्ट मीटर में महीने के अंत में स्वयं ही बिल बनेगा और मोबाइल से उसे जमा किया जाएगा। मीटर रीडर के घर पहुंचाने की चक्कर खत्म होगी। यह प्रयोग सफर होने के बाद प्री-पेड रिचार्ज की सुविधा भी इन्हीं मीटरों में लागू होगी।
गजरौला डिवीजन में लगेंगे 74 हजार मीटर, आठ हजार अभी तक लगे
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गजरौला डिवीजन में 74 हजार उपभोक्ताओं के यहां पर स्मार्ट मीटर लगेंगे। अभी तक आठ हजार मीटर लग चुके हैं। सबसे पहले शुरूआत सरकारी दफ्तर से हुई है। खास बात यह है कि स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की अतिरिक्त धनराशि नहीं देनी होगी। इसको उपभोक्ताओं के घर पर लगाने का व्यय स्वयं विभाग वहन करेगा।
समय-समय पर रिचार्ज कराते हुए विद्युत उपभोक्ता मोबाइल फोन सेवा की तरह बिजली का लाभ उठाते रहेंगे। मीटर की रिचार्ज राशि 50 रुपये से शुरू होगी। उपभोक्ता अपनी सहूलियत के हिसाब से 500, हजार रुपये या इससे अधिक का रिचार्ज भी कर सकेंगे। घर बैठे मोबाइल के जरिये विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रिचार्ज किया जा सकेगा।
जो, स्मार्ट मीटर लग रहे हैं। इनमें हैं तो सभी सुविधाएं हैं। लेकिन, अभी न तो प्री-पेड रिचार्ज की व्यवस्था लागू होगी और न ही दफ्तर से कनेक्शन काटा जाएगा। जब पूरी तरह से मीटर लग जाएंगे और उनका कोई गलत मैसेज नहीं मिलेगा तो फिर धीरे-धीरे उपभोक्ताओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था लागू होगी। हालांकि अभी स्मार्ट मीटर में किसी तरह की समस्या सामने नहीं आई है। इसके लिए विभाग ने लगभग 1700 चेक मीटर भी लगाए हैं। - नीरज कुमार, एक्सईएन, गजरौला डिवीजन।
अत्याधुनिक तकनीक से लैस मीटर, ऐसे होगा उपयोग
स्मार्ट प्रीपेड मीटर अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। घरों में इस मीटर के लगाए जाने के बाद बाइपास बिजली, मीटर से छेड़छाड़ आदि बिजली चोरी से जुड़े कार्य नहीं किए जा सकेंगे। यदि कोई उपभोक्ता ऐसा करने का प्रयास भी करेगा तो मीटर से सीधे इससे संबंधित मैसेज विभाग के कंट्रोल रूम को मिल जाएगी। मीटर से ठीक वैसे ही उपभोक्ता बिजली का लाभ उठाएंगे, जैसे मोबाइल रिचार्ज कराकर बातचीत करने या इंटरनेट सेवा का लाभ उठाते हैं। स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के सीधे मोबाइल से जुड़ा होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।