सास-दामाद केस में ताबीज की एंट्री... राहुल की मां ने खाेला बड़ा राज! जहां आज आनी थी बरात, वहां पसरा सन्नाटा
Aligarh News होने वाले दामाद के साथ घर से भागी महिला का अभी पता नहीं लगा है। जिस घर में शादी के गीत होने थे उस घर में सन्नाटा पसरा है। हाथ में हल्दी की जगह बेटी के आंखों में आंसू हैंl नौवें दिन होने वाले दामाद का फोन खुला तो महिला के पति ने थाने जाकर दी जानकारी। पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है।

संसू, जागरण l मडराक/अलीगढ़। जिस घर में मंगलवार को शादी के गीत गूंजने थे, उसमें सन्नाटा था। बेटी के हाथ में हल्दी नहीं, आंखों में आंसू थे। वह यह जानना चाह रही थी कि उसके होने वाले पति के साथ गई मां को पुलिस कब तक तलाश सकेगी।
बुधवार को जिस गांव में शहनाई बजनी थी, वहां के लोगों ने यह कहते हुए हैरानी जताई कि कोई मां अपनी बेटी के सपनों को कैसे उजाड़ सकती है। दोनों के भागने के नौवें दिन होने वाले दामाद राहुल का फोन खुला तो महिला का पति थाने पहुंच गया। पुलिस कॉल डिटेल खंगालने में जुटी है। कई टीमें आसपास के जिलों में दबिश दे रही हैं।
मडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर कायस्थ की सपना अपने होने वाले दामाद दादों क्षेत्र के गांव मछरिया के राहुल के साथ लेकर छह अप्रैल को भाग गई थी। इससे पहले सपना ने अपने पति जितेंद्र को कार्ड देने के लिए अपनी बहन के यहां भेज दिया था। वह वापस आया तो घर पर सपना नहीं थी। रातभर तलाशने के बाद गुमशुदगी पुलिस को दी। उधर, राहुल के पिता ने भी गुमशुदगी दर्ज कराई।
सपना और राहुल की सेल्फी की फोटो।
चार महीने पहले तय किया था बेटी का राहुल से रिश्ता
जितेंद्र ने चार माह पहले अपनी बेटी का रिश्ता राहुल से किया था। 16 अप्रैल को शादी होनी थी। तीन महीने से राहुल व सपना एकदूसरे के संपर्क में थे। दोनों में क्या चल रहा है, यह ठीक से कोई समझ नहीं पाया। भागने से कुछ दिन पहले जितेंद्र को शक हुआ, मगर बेटी की शादी के चलते वह चुप रहे। पुलिस रुद्रपुर, कासगंज, खुर्जा सहित कई स्थानों पर दोनों की तलाश कर रही है। चार दिन से राहुल के पिता ओमवीर, जीजा योगेश व दो दोस्त पुलिस हिरासत में हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है।
नौ दिन बाद फोन खुला, लेकिन नहीं हाे सकी बात
जितेंद्र हर रोज राहुल के फोन पर संपर्क करने की कोशिश में लगे थे। मगर, फोन बंद चल रहा था। मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे पहली बार फोन खुला मगर कई बार मिलाने पर बात नहीं हुई। फोन व्यस्त चल रहा था। इसकी जानकारी देने वे थाने पहुंच गए। सीओ महेश कुमार ने बताया कि फोन डिटेल खंगाली जा रही है। कोशिश है कि जल्द दोनों को तलाश लिया जाए।
ये भी पढ़ेंः 'शरीयत से नहीं संविधान से चलेगा देश', भीमनगरी में CM Yogi ने कांग्रेस, सपा और TMC समेत विपक्ष पर साधा निशाना
ये भी पढ़ेंः पति ने कहा- 'अब सपना से कोई मतलब नहीं', सीसीटीवी में दिखा होने वाली सास को भगा ले जाने वाला युवक
नाक कटी है गांव की, अब महिला को नहीं आने देंगे
मनोहरपुर कायस्थ के लोगों में आक्रोश है। मंगलवार को मीडिया से बातचीत में ग्रामीणों का कहना था कि गांव का नाम बदनाम हुआ है। एक महिला का कहना था कि गांव की नाक कटवा दी है। सपना को गांव में नहीं आने देंगे।
राहुल की मां बोली, होने वाली सास पहना गई थी ताबीज
क्षेत्र के ग्राम बौनई के माजरा नगला मछरिया के राहुल की बुधवार को बरात जानी थी। मगर गांव उसकी हरकतों से नाराज है। उसकी मां दिलदो देवी ने बताया कि बेटे की हरकत से पूरा परिवार दुखी है। पति हार्ट के मरीज है। उनको लगातार थाना मडराक की पुलिस की निगरानी में रखा जा रहा है। बेटे की होने वाली सास जब गांव में आयी थी और पांच दिन रूककर गई। इस दौरान उसने बेटे को दो ताबीज पहनाए थे। घर में खाना तक नहीं बन रहा है। आस-पड़ोस के लोग खाना लेकर समझाकर खिला देते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।