पति ने कहा- 'अब सपना से कोई मतलब नहीं', सीसीटीवी में दिखा होने वाली सास को भगा ले जाने वाला युवक
कासगंज रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में अपनी होने वाली सास को भगा ले जाने वाला राहुल अकेला खड़ा दिखाई दिया। उसके दो दोस्त बाइक से दोनों को छोड़कर चले गए थे। राहुल और सपना चार महीने पहले ही मिले थे और उन्हें प्यार हो गया था। सपना के पति जितेंद्र का कहना है कि अब रिश्ते खत्म हो गए और उसे सिर्फ अपने जेवर और पैसे वापस चाहिए।
संसू, जागरण, मडराक। Aligarh News: होने वाली सास को भगा ले जाने वाला युवक कासगंज से किसी ट्रेन में सवार हुआ। वहां के रेलवे स्टेशन पर लगे सीसी कैमरे की फुटेज में वह अकेला खड़ा नजर आया है। इसके दो दोस्त स्टेशन के पास बाइक से दोनों को छोड़कर आए थे। इन दोनों दोस्तों सहित चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है। इनसे पूछताछ की जा रही है।
दादों क्षेत्र के गांव नगला मछरिया का राहुल छह अप्रैल को अपनी होने वाली सास मडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर कायस्थ की सपना को भगा ले गया था। सपना की बेटी से राहुल की 16 अप्रैल को शादी होनी थी। चार महीने पहले रिश्ता हुआ और उसके कुछ दिनों बाद से ही राहुल व सपना में प्यार हो गया। इसका बेटी को पता भी न लगा। सपना व राहुल यहां से भागकर कासगंज गए थे।
राहुल के दोस्त ही बाइक से दोनों को छोड़कर आए थे। दोनों दोस्त उसी के गांव के हैं। इन्हें लेकर पुलिस रविवार को कासगंज गई। स्टेशन से कुछ दूरी पर दोस्तों ने दोनों को छोड़ना बताया। पुलिस ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एक कैमरे में राहुल अकेला खड़ा नजर आया है। इसके बाद पुलिस ने वहां कर्मचारियों से फोटो दिखाकर जानकारी की, मगर कुछ पता नहीं लगा।
पुलिस ने हिरासत में लिए हैं दोस्त
दोनों दोस्तों के अलावा इन्हीं के गांव का एक युवक और राहुल के जीजा को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है। थाना मडराक के एसओ अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों की तलाश में कई जिलों में टीम गई हैं। स्टेशन से राहुल कहां गया, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
सेल्फी लेते राहुल व सपनाl फाइल फोटो
सपना से कोई मतलब नहीं, बस पैसा व जेवर चाहिए
सपना के पति जितेंद्र का कहना है कि अब रिश्ते खत्म हुए। सपना उसके लिए मर गई। उसे पुलिस तलाश करे और जेवर व रुपये वापस करा दे। वह साढ़े तीन लाख रुपये नकद व पांच लाख के जेवर ले गई है।
ये भी पढ़ेंः वाराणसी गैंगरेप के बाद शासन की बड़ी कार्रवाई, DCP वरुणा जोन के पद से हटाए; पीएम मोदी ने दिखाई थी सख्ती
पिता ने कहा, अब राहुल को नहीं घुसने देंगे गांव में
राहुल से स्वजन ही नहीं, उसके गांव के लोगों भी नाराज हैं। होने वाली सास को लेकर भागना किसी को पसंद नहीं है। उसके पिता ओमवीर सिंह का कहना है कि वे अपने बेटे राहुल से कोई संबंध नहीं ऱखेंगे। घर में नहीं घुसने देंगे। गांव के लोगों का कहना है कि राहुल को गांव में नहीं घुसने देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।