दोस्तों संग पार्टी करने से नाराज था राहुल...सड़क पर रोककर दबाया लड़की का गला, एनकाउंटर में पुलिस ने किया गिरफ्तार
Girl Attacked On Road Amroha News Update लड़की ने बात करने से मना किया तो युवक ने खाैफनाक कदम उठाया। बीच सड़क पर लड़की को मारने की कोशिश की। अमरोहा पुलिस ने छात्रा पर हमला करने वाले राहुल को गिरफ्तार कर लिया है। राहुल को आज जेल भेजा जाएगा। वह दिल्ली भागने की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने उसे मुरादाबाद बस अड्डे से पकड़ा गया है।

जागरण संवाददाता, अमरोहा। Amroha News: शनिवार दोपहर गजरौला में कॉलेज से घर लौट रही नर्सिंग की छात्रा का हमलावर राहुल रविवार रात पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आज उसे जेल भेजा जाएगा। वह दिल्ली भागने की तैयारी कर रहा था।
गजरौला थाना क्षेत्र के गांव निवासी नर्सिंग की छात्रा शनिवार को कॉलेज से घर लौट रही थी। रास्ते में गांव के ही युवक राहुल ने उसे रोक कर मारपीट की थी। बाद में उसके गले में मफलर डाल कर गला घोंटने का प्रयास किया था। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे बचाया था। इस घटना की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस हरकत में आई थी।
पुलिस कर रही थी राहुल की तलाश
राहुल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई थी। उधर राहुल ने पुलिस के डर से रविवार तड़के मुरादाबाद में अपना मोबाइल बंद कर लिया था। वह एक रिश्तेदार के यहां छुपा था। हालांकि पुलिस का मानना था कि राहुल उत्तराखंड भाग सकता है या भाग गया होगा।
दिल्ली जाने की फिराक में था राहुल
रविवार रात पुलिस को सूचना मिली कि राहुल मुरादाबाद से दिल्ली जाने की फिराक में है। लिहाजा एसओजी व थाना पुलिस मुरादाबाद में रोडवेज बस अड्डा व रेलवे स्टेशन पर सक्रिय हो गई। रविवार देर रात राहुल मुरादाबाद बस अड्डे से दिल्ली जाने के लिए बस में सवार हुआ। उसने आनंद बिहार का टिकट भी ले लिया था। जब बस मुरादाबाद से चल कर अमरोहा जनपद की सीमा में पहुंची तो टीम ने उसे पकड़ लिया।
सीओ स्वेताभ भास्कर ने बताया कि आरोपित राहुल गिरफ्तार कर लिया है। जिसे आज जेल भेजा जाएगा।
दो साल से एकतरफा प्रेम करता था
गजरौला में छात्रा का गला घोट कर हत्या करने का प्रयास करने वाला आरोपित राहुल लगभग दो साल से छात्रा से इकतरफा प्रेम करता था। चूंकि दोनों के घर की दूरी लगभग सौ मीटर है। लिहाजा छात्रा उससे गांव व पड़ोसी होने के नाते सामान्य बात करती थी। परंतु राहुल उससे इकतरफा प्रेम करता था। घटना के बाद अब स्वजन भी दहशत में हैं। साथ ही क्षेत्र के लोग उसकी हरकत को निंदनीय बता रहे हैं। आरोपित के घर भी ताला लटका है। दरअसल छात्रा व आरोपित के घर के बीच लगभग सौ मीटर का फासला है।
छात्रा के परिवार में मां की हो चुकी है मौत
छात्रा के परिवार में सालभर पहले मां की हादसे में मौत हो चुकी है। पिता बीमार रहते हैं। कोई भाई नहीं है तथा केवल आठ बहने हैं। बड़ी चार बहनों की शादी हो चुकी है। मझली दो बहनें ही खेतीबाड़ी करती हैं। साथ ही छोटी दोनों बहनों को पढ़ा रही हैं। आरोप है कि राहुल बीते दो साल से छात्रा से इकतरफा प्रेम करता है। हालांकि उसने कभी इसका आभास नहीं होने दिया, लेकिन अक्सर गांव में या बाहर मिलने पर बातचीत कर लेता था। गांव व पड़ोसी होने के कारण छात्रा भी सामान्य रूप से उससे बात की थी। घटना वाले दिन भी छात्रा के पास मोबाइल नहीं था।
तीन दिन से छात्रा की तलाश में था
बताया जा रहा है कि वह तीन दिन से छात्रा की तलाश में था तथा प्रतिदिन उसके कालेज के पास देखा जाता था। चूंकि छात्रा तीन दिन स्कूल नहीं गई थी। शनिवार को वह स्कूल गई थी तो राहुल ने उसका पीछा शुरू कर दिया था। चर्चा है कि 31 दिसंबर को छात्रा अपनी सहपाठियों के साथ एक रेस्टोरेंट में चली गई थी। जिससे वह नाराज था। कालेज से निकलने के वह पीछे लग गया था। रास्ते में दोनों बात करते हुए आ रहे थे। बाद में छात्रा की स्कूटी रोक कर बात करने लगा था। इसी बीच उसने घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित छात्रा की बहन ने बताया कि यदि पहले से कोई ऐसा बात सामने आती तो वह पुलिस को सूचना भी देते। परंतु आज तक कभी ऐसा नहीं लगा कि राहुल इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे देगा।
बाइक चोरी के मामले में भी पुलिस कर चुकी है पूछताछ
छात्रा पर हमला करने वाले राहुल को सालभर पहले हसनपुर पुलिस ने हिरासत में लिया था। बाइक चोरी के एक मामले में उससे पूछताछ भी की गई थी। परंतु उस समय पुलिस ने पूछताछ के बाद राहुल को छोड़ दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।