Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग का खेल, डीएम निधि वत्स के आदेश से आई अधिक रुपये वसूलने वालों की शामत !

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 11:39 AM (IST)

    शराब की ओवररेटिंग की शिकायत डीएम निधि गुप्ता वत्स को मिलीं थी जिसके बाद उन्होंने सभी तहसीलों के एसडीएम तहसीलदार नायब तहसीलदार और डिप्टी कलेक्टर को एक-एक दुकान का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जांच में कई दुकानों पर पांच से दस रुपये तक अधिक कीमत वसूली जाती पाई गई। डीएम ने ओवररेट में शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

    Hero Image
    मुहल्ला लकड़ा चुंगी स्थित शराब की दुकान पर ओवर रेट वसूली की जांच करते डिप्टी कलक्टर मसीहा नजम। जागरण

    जागरण संवाददाता, अमरोहा। जिले में शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग का खेल चल रहा है। इसका पर्दाफाश तब हुआ जब डीएम ने अधिकारियों से दुकानों का निरीक्षण कराया। किसी दुकान पर पौव्वे पर पांच तो किसी पर बोतल पर दस रुपये अधिक वसूले जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट एडीएम वित्त एवं राजस्व बृजेश कुमार त्रिपाठी को सौंप दी है। रिपोर्ट के आधार पर ओवररेट में शराब बेचने वालों के खिलाफ डीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

    डीएम निधि गुप्ता वत्स को बार-बार शिकायतें मिली रही थीं कि जनपद में दुकानों पर ओवररेट में शराब बेची जा रही है। इसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने रविवार रात सभी तहसीलों के एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व डिप्टी कलेक्टर को एक-एक दुकान का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिसका पालन करते हुए अधिकारियों ने दर्जनभर से अधिक दुकानों की जांच की।

    डिप्टी कलेक्टर मसीहा नजम ने शहर के मुहल्ला लकड़ा चुंगी स्थित देशी व बीयर की दुकानों की जांच की। यहां पाया सुनामी नं-1 एवं टापबास स्टाक में मौजूद मिला। सुनामी नं-1 को प्रिंट दर से 70 रुपये में बेचा जा रहा था व टापबास को प्रिंट दर 70 रुपये के स्थान पर पांच रुपये अधिक मूल्य यानि 75 रुपये में बेचा जा रहा था। इसके अलावा बीयर उचित दर पर बेची जा रही थी। यहां लोग दुकान के बाहर ही खड़े होकर शराब का सेवन करते रहे थे।

    ग्राम रजुहा में शराब की दुकान में कागजात देखतीं एसडीएम lजागरण

    दस रुपये अिधक महंगी दी शराब

    डिप्टी कलेक्टर ब्रजपाल सिंह ने गांव कुड़ाखेड़ा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने शराब लेने के लिए अपने चालक को भेजा। रेडिको ब्रांड की बोतल के 570 रुपये बताए गए, जबकि लिस्ट में 560 रुपये अंकित थे। यहां दस रुपये अधिक महंगी शराब बिक रही थी। देशी शराब की दुकान रेट लिस्ट नहीं मिली।

    एसडीएम सदर सुधीर कुमार ने इकौंदा, तहसीलदार हेमंत गुप्ता ने डिडौली, नायब तहसीलदार रूपक सक्सेना ने फैयाजनगर स्थित अंग्रेजी शराब व तहसीलदार ने एआरटीओ कार्यालय स्थित बियर की दुकान का निरीक्षण किया। किसी को भी दुकान पर ओवररेट में शराब बिकते हुए नहीं मिली।

    बियर के रेट दस रुपये अधिक

    एसडीएम हसनपुर विभा श्रीवास्तव ने रझोहा स्थित देशी, विदेशी शराब की दुकान पर सबकुछ सही मिला। लेकिन, बियर की दुकान पर दस रुपये अतिरिक्त में शराब बेची जा रही थी। नायब तहसीलदार दिवाकर सिंह ने देशी शराब की दुकान नं-2 पूठ रोड व झकड़ी अड्डा हसनपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानों पर तमाम कमियां पकड़ीं।

    शराब के स्टाक में मिला अंतर

    तहसीलदार हसनपुर परमानंद श्रीवास्तव ने सुल्तानठेर गांव स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान की जांच की। यहां शराब की बोतल निर्धारित दाम पर बिक रही थी। लेकिन रेट लिस्ट पठनीय नहीं थी। पीओएस मशीन में कुल 4,870 बोतल पाई गईं। जबकि स्टाक मिलान में कुल 4,143 बोतल मौजूद मिलीं।

    ये भी पढ़ेंः Holi 2025: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में होली की उमंग... नोट कीजिए ब्रज के प्रमुख आयोजनों की तारीख

    ये भी पढ़ेंः Shahjahanpur Gang Rape: छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपितों की पुलिस से मुठभेड़, सिपाही को लगी गोली; दो गिरफ्तार

    दुकानों का निरीक्षण कराया गया था। जिसमें ओवररेट में शराब बेचने के मामले सामने आए हैं। जिला आबकारी अधिकारी को कार्रवाई के लिए कहा गया है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी है। -निधि गुप्ता वत्स, डीएम।