गजरौला में दिनदहाड़े कारोबारी से दो लाख की लूट, विरोध करने पर मारपीट कर किया घायल; CCTV से पहचान में जुटी पुलिस
Amroha News गजरौला में दिनदहाड़े एक कारोबारी से दो लाख रुपये की लूट हो गई। बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी पर हमला कर नकदी सोने की चेन और अंगूठी लूट ली। घायल कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। व्यापारी सुबह दुकान से घर के लिए जा रहे थे।

जागरण संवाददाता, गजरौला/अमरोहा। Amroha News: दुकान से घर लौट रहे कारोबारी पर जानलेवा हमला कर बाइक सवार बदमाशों ने 60 हजार रुपए की नकदी व सोने की चेन तथा अंगूठी समेत लगभग दो लाख रुपए का सामान लूट लिया। दिन निकले हुई इस घटना में घायल हुए कारोबारी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
यह घटना नगर में हसनपुर मार्ग पर खेमसिंह कॉलोनी के पास स्थित शराब की दुकान के पास की है। खेमसिंह कालोनी निवासी पुनीत चौहान हसनपुर मार्ग पर सरिया सीमेंट की दुकान चलाते हैं। शनिवार रात वह दुकान पर ही रुक गए थे। क्योंकि देर होने पर अक्सर वह दुकान के उपर बने कमरे में ही सो जाते थे।
रविवार सुबह घर जा रहे थे
रविवार सुबह वह वहां से उठ कर घर जा रहे थे। बाइक सवार पुनीत चौहान जब शराब की दुकान के पास पहुंचे तो बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। तमंचा दिखा कर 60 हजार रुपए की नकदी भरा बैग लूट लिया। पुनीत ने विरोध किया तो बदमाश उनसे भिड़ गए तथा मारपीट शुरू कर दी। सुबह का समय था तथा लोगों की आवाजाही नहीं थी, लिहाजा बदमाश बेखौफ होकर उनके साथ मारपीट करते रहे।
बदमाशों ने सिर पर किया वार
इसी दौरान एक बदमाश ने ईंट से उनके सिर पर वार कर दिया। जिससे पुनीत चौहान बेहोश की हालत में वहीं गिर गए। बदमाश उनसे नकदी, सोने की चेन, अंगूठी व मोबाइल लूट कर फरार हो गए। थोड़ी देर बाद उधर से लोग गुजरे तो उन्होंने कारोबारी को उठाया तथा पुलिस व स्वजन को सूचना दी। घायल का उपचार सरकारी अस्पताल में कराया गया है। पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा ले रही है।
प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह बताया कि बदमाशों की तलाश जारी है। जल्दी ही घटना का राजफाश किया जाएगा।
महिला थाने के भवन का उद्घाटन किया
महिलाओं की सुरक्षा और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने महिला थाने के नवनिर्मित भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि महिला थाना पुलिस महिलाओं की सुरक्षा व उनकी समस्याओं के निदान के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। महिला परामर्श केंद्र (महिला थाना गजरौला) कोतवाली परिसर के अंदर ही दो कमरों में संचालित हो रहा था। महिला थाने का नया भवन बने हुए तो काफी समय हो गया था।
एसपी ने काटा फीटा
शनिवार को एसपी ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। कहा कि यह कदम क्षेत्र की महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा साबित होगी। एसपी ने नए भवन का निरीक्षण भी किया और आश्वासन दिया कि महिला थाने की टीम पीड़ित महिलाओं की शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करेगी। नए महिला थाने की स्थापना से न केवल गजरौला बल्कि आसपास के क्षेत्रों की महिलाओं को भी बेहतर पुलिस सेवाएं मिल सकेंगी। यह कदम महिला सशक्तिकरण और उनकी सुरक्षा को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
ये भी पढ़ेंः Ladies Conductor Bharti: मुरादाबाद में 6 फरवरी को संविदा महिला परिचालकों की भर्ती, ये है आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
ये भी पढ़ेंः Sambhal Voilence: मुल्ला अफरोज का मोबाइल खोलेगा संभल हिंसा के कई राज, फोरेंसिक जांच को भेजेगी पुलिस
इस अवसर अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह, महिला परामर्श केंद्र प्रभारी निधि चौधरी, एसआई संजोग तोमर, हेड कांस्टेबल अनु, कांस्टेबल हेमा चौधरी, गायत्री, रचना, सोमलता, संजय कुमार मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।