Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal Voilence: मुल्ला अफरोज का मोबाइल खोलेगा संभल हिंसा के कई राज, फोरेंसिक जांच को भेजेगी पुलिस

    मुल्ला अफरोज के मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए मुरादाबाद की विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच में पता लगाया जाएगा कि उसके फोन में कौन-कौन से सिम चले और कौन-कौन से एप का इस्तेमाल किया गया। शारिक साठा से भी एप के जरिए बातचीत होती है। पुलिस इस एप के बारे में भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।

    By Shobhit Kumar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 26 Jan 2025 01:54 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस ने गिरफ्तार किया है मुल्ला अफरोज।

    जागरण संवाददाता, संभल। जामा मस्जिद के सर्वे के विरोध में हुई हिंसा के मास्टरमाइंड शारिक साठा गैंग गिरोह के सक्रिय सदस्य मुल्ला अफरोज के जेल भेजे जाने के बाद अब पुलिस उसके मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उससे ये पता लगाया जाएगा कि उसके मोबाइल में कौन से एप चलते थे और कितने सिम कार्ड मोबाइल में उपयोग हुए हैं। क्योंकि शारिक साठा एप के जरिये ही अपने गिरोह के सदस्य से बातचीत करता है। उसके ही मोबाइल से अन्य साथियों के सुराग मिलने की उम्मीद है।

    चार लोगों की मौत, 30 से ज्यादा पुलिसवाले हुए थे घायल

    बता दें कि 24 नवंबर 2023 को हिंसा हुई थी। जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी और सीओ-इंस्पेक्टर के साथ तीस से अधिक पुलिस कर्मी घायल हुए थे। इस मामले में पुलिस-प्रशासन की तरफ से सात केस पंजीकृत किए गए थे। जिसमें सांसद जियाउरर्हमान बर्क, विधायक पुत्र सुहेल इकबाल सहित 37 को नामजद करते हुए साढ़े तीन हजार से अधिक लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुए थे। अभी तक पुलिस इस मामले में 61 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इनमें एक आरोपित मुल्ला अफरोज नगर के मुहल्ला हुसैनी रोड दीपा सराय नखासा निवासी भी शामिल है। जो, 19 जनवरी को जेल भेजा गया है।

    मुल्ला अफरोज की गोलियों से बिलाल व अयान की मौत

    मुल्ला अफरोज हिस्ट्रीशीटर शारिक साठा गिरोह में रहकर प्रॉपर्टी डीलर का कार्य करता था और 24 नवंबर को हुई हिंसा में उसी की गोलियां लगने से बिलाल व अयान की मौत हुई थी। पूछताछ में उसने बताया था कि शारिक साठा एप के जरिये अपने गिरोह के सदस्यों से बातचीत करता है और हिंसा में पुलिस और पब्लिक को मारने के लिए विदेशी हथियार मुहैया करवाएं थे।

    उधर, पुलिस को भी हिंसा के बाद तलाशी अभियान में पाकिस्तानी और अमेरिकन कारतूस भी बरामद हुए थे। इन्हीं सब चीजों का कनेक्शन तलाशने के लिए अब पुलिस मुल्ला अफरोज के मोबाइल को मुरादाबाद की विधि विज्ञान प्रयोगशाला की लैब में भेजने की तैयारी कर रही है। नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अनुज तोमर ने बताया कि मोबाइल को जांच परीक्षण के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। उसके लिए तैयारी चल रही है।

    मुल्ला अफरोज के माेबाइल को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। वहां पर एक्सपर्ट उसकी जांच करेंगे। इससे यह पता लगाया जाएगा कि आखिरकार उस फोन में कितने सिम चले और कौन-कौन एप का उपयोग किया गया है। शारिक साठा से भी एप के जरिये बातचीत होती है। वो, एप गोपनीय है। उसके बारे में पता लगाया जा रहा है। श्रीश्चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक, संभल।

    ये भी पढ़ेंः

    ये भी पढ़ेंः