गर्लफ्रेंड की गोली मारकर हत्या, गेस्ट हाउस में लाश की सूचना देकर खुद सरेंडर करने पहुंचा ब्यॉयफ्रेंड
Amroha News गजरौला में प्रेमिका की हत्या कर गेस्ट हाउस संचालक पुलिस चौकी में पहुंच गया और सरेंडर कर दिया। गेस्ट हाउस संचालक ने बताया कि दूसरे लड़के से बात करने के शक में युवती की गोली मारकर हत्या कर दी। युवती हरिद्वार के कनखल क्षेत्र की रहने वाली थी। जिस गेस्ट हाउस में हत्या हुई वह पुलिस चौकी से 800 मीटर की दूरी पर स्थित है।
जागरण संवाददाता, गजरौला/अमरोहा। Amroha News: औद्योगिक क्षेत्र में पुलिस चौकी से लगभग 800 मीटर की दूरी पर स्थित गेस्ट हाउस के संचालक ने अपनी प्रेमिका के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटना करने के बाद हत्यारोपित स्वयं पुलिस चौकी में पहुंच गया। उसे शक था कि प्रेमिका किसी दूसरे लड़के से बातचीत करती है। इसलिए घटना को अंजाम दिया। प्रकरण की जानकारी मिलने के बाद पुलिस विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। प्रेमिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव धनौरी खुर्द निवासी अंकुश हाईवे किनारे पर औद्योगिक क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस चलाता है। दो मंजिले गेस्टहाउस का नाम दा ग्रेट विनायक गेस्ट हाउस एवं रेस्टोरेंट है। गेस्ट हाउस भवन के स्वामी मुहल्ला बस्ती निवासी हरपाल चौहान हैं और दो-तीन साल से अंकुश ने इस भवन को 40 हजार रुपये में किराये पर ले रखा था। यहां पर अनैतिक कार्य होने की भी चर्चा है।
इसी गेस्ट हाउस में की युवती की हत्या।
हरिद्वार की रहने वाली है युवकी
गेस्टहाउस संचालक अंकुश का डेढ़-दो साल से हरिद्वार के कनखल क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय युवती रौश खुरानी से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। अंकुश को शक था कि उसकी प्रेमिका किसी दूसरे लड़के से भी बातचीत करती है। इसलिए अंकुश ने दस मार्च यानी सोमवार को प्रेमिका को अपने गेस्ट हाउस पर बुलाया। गेस्ट हाउस की दूसरी मंजिल पर बने पहले कमरे में ही रात में दोनों के बीच विवाद भी हुआ। इसके बाद अंकुश ने प्रेमिका के सिर में तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद दी पुलिस को सूचना
हत्या करने के बाद अंकुश ने 112 डायल पुलिस को सुबह 7: 44 बजे सूचना दी और फिर खुद पास में ही स्थित औद्योगिक पुलिस चौकी पर पहुंच गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के होश उड़ गए और तत्काल हत्यारोपित को हिरासत में ले लिया। एएसपी राजीव कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। युवती के स्वजन को मामले की सूचना दी जा रही है। शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः पति के टॉचर्र से तंग आकर चार बच्चों की मां मोहसिना बनी मोनिका गुर्जर, मंदिर में हिंदू युवक को माला पहनाकर की शादी
ये भी पढ़ेंः हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने गिरफ्तार की पत्नी तो कबूला खाैफनाक हत्या का सच
गेस्ट हाउस संचालक ने ही प्रेमिका को गोली मारकर हत्या
गेस्ट हाउस संचालक ने ही प्रेमिका को गोली मारकर हत्या की है। दोनों के बीच में डेढ़-दो साल पुराना प्रेम-संबंध था लेकिन, हत्यारोपित को शक था कि वह किसी दूसरे व्यक्ति से बात करने लगी है। इसी बात को लेकर पहले दोनों के बीच विवाद हुआ और फिर प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी। हत्यारोपित हिरासत में है। पूछताछ की जा रही है। युवती के स्वतन को बुलाया जा रहा है। तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज होगी। अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक, अमरोहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।