Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खेत में मिली लाश का चौंकाने वाला खुलासा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने गिरफ्तार की पत्नी तो कबूला हत्याकांड

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 11 Mar 2025 10:31 AM (IST)

    Badaun News बदायूं में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक भट्ठा मजदूर की हत्या उसकी पत्नी ने ही कराई थी। पत्नी का अपने प्रेमी के साथ संबंध था और उसने उसे शादी का लालच देकर अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए उकसाया। पुलिस ने इस मामले में पत्नी समेत तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    Badaun News: अलापुर थाने में खड़े रामवीर के हत्यारोपित। सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, बदायूं: Badaun News: अलापुर थाना क्षेत्र में भट्ठा मजदूर की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी शिखा उर्फ दुर्गा ने कराई थी। उसने अपने प्रेमी को शादी करने का लालच दिया था और कहा था कि वह भट्ठा मजदूर को रास्ते से हटा दे तो फिर वह उससे शादी कर लेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पहले मजदूर को शराब पिलाई फिर अंगोछे से गर्दन खींचकर उसकी हत्या कर दी। इसमें पुलिस ने दुर्गा समेत तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और सोमवार दोपहर बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

    दो दिन पहले आठ मार्च को अलापुर थाना क्षेत्र में अभियासा गांव के पुराने भट्ठे के नजदीक गेहूं के खेत में चितौरा निवासी रामवीर का शव पड़ा मिला था। उसकी पत्नी शिखा उर्फ दुर्गा का कहना था कि वह एक दिन पहले अपने पति के साथ होली का सामान खरीदने अलापुर कस्बा आई थी। शाम को खरीदारी करने के बाद रामवीर ने उसे घर भेज दिया था और शराब लेने चला गया था।

    पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग से पुलिस हैरान

    जब थाना पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराया तो उसकी रिपोर्ट में हैंगिंग आई। यह देखकर खुद पुलिस भी चाैंक गई जबकि जिस खेत में भट्ठा मजदूर रामवीर का शव पड़ा मिला था। वहां पर कोई पेड़ भी मौजूद नहीं था। रविवार को रामवीर का भाई धर्मवीर अलापुर थाने आया और उसने बताया कि उसकी भाभी दुर्गा ने ही उसके भाई की हत्या कराई है। उसके संबंध अभियासा निवासी हरवीर से हैं।

    पुलिस ने हरवीर और उसके दोस्त को किया गिरफ्तार

    इससे पुलिस ने हरवीर और उसके दोस्त सिविल लाइंस क्षेत्र के गांव सिरसा निवासी राजपाल को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि उन दोनों के दुर्गा के साथ संबंध हैं। इसके बारे में रामवीर को जानकारी हो गई थी। दुर्गा ने उसे और राज को चार मार्च मो भट्ठे पर बुलाया था। वहां दुर्गा ने कहा था कि उसके पति को रास्ते से हटा दो, यह बीच में रोडा़ बन रहा है। वह शादी के दौरान से ही उसे पसंद नहीं कर रही है। उसके घरवाले गुलाम बनाकर रखते हैं। अब वह तंग आ गई है। किसी तरह रामवीर को मरवा दो। उसके बाद हरवीर से शादी कर लेगी। उसके बाद योजना बनाई।

    ये भी पढ़ेंः B.Tech स्टूडेंट हत्याकांड का खुलासा, माचिस विवाद में हुई हत्या, पिता बोले- 'कोरोना ने पत्नी छीनीं अब बेटा भी गया'

    शराब के नशे में घोंट दिया गला

    सात मार्च की रात उन्होंने रामवीर को कंचनपुर ले जाकर शराब पिलाई। जब उसे काफी नशा हो गया तो उसके गले में अंगोछा बांधकर ऊपर की ओर खींच दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इसी वजह से पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग आई।

    ये भी पढ़ेंः पति के टॉचर्र से तंग आकर चार बच्चों की मां मोहसिना बनी मोनिका गुर्जर, मंदिर में हिंदू युवक को माला पहनाकर की शादी

    रामवीर की हत्या उसकी पत्नी ने कराई थी। उसके दोनों आरोपितों से संबंध थे। उसकी पत्नी ने हरवीर नाम के आरोपित को शादी का लालच दिया था। इससे उन्होंने रामवीर की हत्या कर दी। इसमें तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। - डा. बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी