B.Tech स्टूडेंट हत्याकांड का खुलासा, माचिस विवाद में हुई हत्या, पिता बोले- 'कोरोना ने पत्नी छीनीं अब बेटा भी गया'
Agra News न्यूजीलैंड और भारत के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच देखने के दौरान एक बीटेक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना आगरा के जेसीबी मैदान में हुई। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अभी भी फरार है। मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक बिजनौर जाने का प्लान बना रहा था।

जागरण संवाददाता, आगरा। न्यूजीलैंड और भारत के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच देखते समय रविवार रात बीटेक छात्र की हत्या माचिस को लेकर हुए विवाद के बाद की गई थी। आरोपित तीनों युवक भी जेसीबी मैदान में पार्टी कर रहे थे। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। फरार एक आरोपित की तलाश जारी है।
आवास विकास कॉलोनी सेक्टर सात में रहने वाले 24 वर्षीय सिद्धांत गोविंदम की जेसीबी मैदान में रविवार रात 9:30 बजे चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी। युवक मैदान में अपने तीन दोस्तों के साथ पार्टी करने के साथ ही मोबाइल पर न्यूजीलैंड और भारत के बीच चैंपियंस ट्राफी का फाइनल मैच देख रहा था। तीनों दोस्तों से पूछताछ के बाद पुलिस आरोपितों तक पहुंच गई।
पुलिस ने किया पर्दाफाश
सोमवार रात पुलिस ने हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया। इंस्पेक्टर सिकंदरा नीरज शर्मा ने बताया कि सिद्धांत गोविंदम जेसीबी मैदान में अपने दोस्त सिकंदरा के पुष्पांजलि गार्डेनिया में रहने वाले शशांक राणा, अपर्णा प्रेम अपार्टमेंट में रहने वाले सिद्धार्थ राणा व जगदीशपुरा क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी सेक्टर सात में रहने वाले शुभम गुप्ता के साथ शराब पी रहे थे और मैच देख रहे थे। पास में ही सिकंदर क्षेत्र के दहतोरा में रहने वाला दिलीप, कंहैया और जगदीशपुरा के कलवारी बोदला में रहने वाला अभिषेक भी शराब पी रहे थे।
मृतक का फाइल फोटो।
सिगरेट जलाने के लिए मांगी माचिस के बाद कहासुनी
इस बीच आरोपित अभिषेक सिगरेट जलाने के लिए माचिस मांगने सिद्धांत गोविंदम व उनके दोस्तों के पास आया। इस बीच वहां कहासुनी हो गई। सिद्धांत गोविंदम और उनके दोस्तों ने आरोपित अभिषेक के साथ गाली-गलौज व मारपीट कर दी। इसके बाद अभिषेक अपने दोस्त दिलीप व कन्हैया के साथ लाठी-डंडे लेकर आया और सिद्धांत व उसके दोस्तों को पीटना शुरू कर दिया।
कन्हैया ने पास पड़ी बियर की बोतल से उन पर हमला किया तथा अभिषेक ने चाकू से सिद्धांत गोविंदम पर हमला कर दिया। सिद्धांत के लहूलुहान होने पर आरोपित बाइक पर बैठकर भाग गए। पुलिस ने दिलीप व कन्हैया को दहतोरा से गिरफ्तार किया है। वहीं अभिषेक की तलाश जारी है।
पिता बोले, कोरोना ने छीनी पत्नी अब इकलौता बेटा भी चला गया
इकलौते बेटे की हत्या से परिवार टूट गया है। बेटे का शव देख पिता अनिल गोविंदम के आंसू नहीं थम रहे थे। उनका कहना था कि कोरोना ने पत्नी सुमन छीन ली, अब इकलौता बेटा भी चला गया। युवक की मौत से पिता अनिल गोविंदम व छोटी बहन रीतू का रो-रो कर बुरा हाल था। पिता ने पुलिस ने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो स्वजनों की चीखों से मुहल्ला गूंज उठा। रिश्तेदारों ने किसी तरह स्वजन को संभाला।
रात साढ़े सात बजे घर से निकला था
मृतक के चचेरे भाई अखिलेश कुमार ने बताया कि युवक रविवार रात करीब साढ़े सात बजे घर से निकला था। इसके बाद हत्या की जानकारी पुलिस से मिली। उन्होंने बताया कि युवक के पिता अनिल गोविंदम फल मंडी में आढ़त पर एकाउंटेंट हैं। उनका किसी से कोई विवाद नहीं है। उन्होंने बताया कि युवक के शरीर पर कमर से नीचे चाकू का सिर्फ एक निशान था। इसके अलावा कहीं कोई चोट नहीं थी।
ये भी पढ़ेंः काली पॉलीथिन खाेलते ही पुलिस रह गई हैरान, बाजार में चलाने से पहले पकड़े युवक; 30 हजार में लिए एक लाख के नकली नोट
ये भी पढ़ेंः देवबंद की मुस्लिम आबादी में 1992 से बंद शिव मंदिर में सुनाई दी मंत्रों की गूंज, हवन-पूजन से किया जागृत
बिजनौर जाने का था प्लान
स्वजन ने बताया कि मृतक सिद्धांत गोविंदम का बहन रीतू के साथ सोमवार को बिजनौर जाने का प्लान था। वह बिजनौर में अपनी बीमार नानी को देखने जा रहा था। इसके लिए उसने तैयारी कर ली थी। मुहल्ले की एक दुकान से कपड़े भी प्रेस करा लिए थे।
युवक की हत्या में दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। कुछ साक्ष्य हाथ लगे हैं, साथ ही कुछ लोगों के नाम भी प्रकाश में आए हैं। कुछ लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही हत्या की वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा। -नीरज शर्मा, इंस्पेक्टर सिकंदरा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।