पति के टॉचर्र से तंग आकर चार बच्चों की मां मोहसिना बनी मोनिका गुर्जर, मंदिर में हिंदू युवक को माला पहनाकर की शादी
Meerut News पहले पति की प्रताड़ना से तंग आकर की मुस्लिम महिला ने मतांतरण कर हिंदू युवक से शादी कर ली। मायके व पूर्व ससुरालियों के जबरन ले जाने पर हंगामा हुआ था। विहिप नेताओं के पहुंचने पर स्वजन मौके से चले गए। मोहसिना का कहना है कि पति स्मैक शराब पीकर मारपीट करता है। बच्चों को भी पालने में सहयोग नहीं करता है।
जागरण संवाददाता, मवाना/मेरठ। Meerut News: चार बच्चों की मुस्लिम महिला ने सोमवार को सैदीपुर निवासी गुर्जर समाज के युवक से मंदिर में शादी कर ली। एक दूसरे को दोनों ने माला पहनाकर सात फेरे लिए। मोहसिना नाम परिवर्तित कर उसने अपना नाम मोनिका गुर्जर रख लिया। मोनिका ने बताया कि पहला पति स्मैक व शराब पीकर उसे प्रताड़ित करता था।
खुद व पति को जान माल का खतरा बताते हुए मोनिका ने सुरक्षा की मांग की। अपने चार बच्चों को भी उसने पूर्व पति को ले जाने को कहा। मोनिका को पूर्व पति व मायके वालों ने ले जाने का प्रयास किया तो हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पर विश्व हिंदू परिषद नेता आए तो मायके व ससुराल पक्ष के लोग खिसक गए। पुलिस ने मोनिका को सुरक्षा का आश्वासन दिया है।
मुजफ्फरनगर के गांव शेरपुर निवासी मोहसिना पुत्री हाशिम का निकाह करीब 10-12 साल पूर्व मवाना के पक्का तालाब निवासी आसिफ पुत्र वाजिद से हुआ था। महिला के तीन लड़के व एक लड़की है। स्वजन ने बताया कि मोहसिना कई दिन पहले अचानक लापता हो गई।
मोहसिना के अपहरण की कही थी बात
सोमवार दोपहर महिला के मायके व ससुराल पक्ष के लोग थाने पहुंचे। उन्होंने मोहसिना को बरामद करने की मांग की। बताया कि सैदीपुर निवासी दूधिया संजय गुर्जर पर उन्हें मोहसिना का अपहरण करने का शक है। इसी बीच मोहसिना भी थाने पहुंच गई।
संजय गुर्जर के साथ रहने की मोहसिना ने की बात
इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव को बताया कि वह संजय गुर्जर के साथ रहना चाहती है। उसने आरोप लगाया कि पहला पति आसिफ स्मैक व शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। कई बार मायके व ससुरालियों को बताया। उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया। वह मर्जी से संजय के साथ गई है और मंदिर में एक दूसरे से शादी की है। वह डेढ़ साल से संजय के संपर्क में है।
मतांतरण कर मोनिका बनी
मतांतरण कर मोहसिना से मोनिका गुर्जर बन गई है। उसने मायके व ससुरालियों से ससुरालियों को खतरा बताया। मायके वालों ने उसे अपने साथ ले जाने का प्रयास किया। उसने मना कर दिया और हंगामा कर दिया। विहिप जिलाध्यक्ष सुभाष गाबा थाने पहुंचे। मोनिका ने खुद को बालिग बताते हुए इंस्पेक्टर को प्रार्थनापत्र दिया और संजय के साथ चली गई।
ये भी पढ़ेंः गलियों में सन्नाटा, हर किसी के जहन में नेता के जाने का दर्द... BJP के गुलफाम सिंह यादव की हत्या के बाद गांव का हाल
ये भी पढ़ेंः UP Weather News: 24 घंटे में बदलने वाला है UP का मौसम! होली से पहले बारिश की फुहारों में डूबेगा पश्चिमी यूपी
मोहसिना के साथ पति आसिफ ने पिछले दिनों मारपीट की थी। डायल- 112 कंट्रोल की सूचना पर उसके पति को गिरफ्तार किया गया था। उसका शांति भंग में चालान किया गया था। मोहसिना ने संजय संग मर्जी से जाने की बात कही है। शादी करने की उन्हें जानकारी नहीं है। विशाल श्रीवास्तव, थाना प्रभारी निरीक्षक, मवाना।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।